|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन का अंतरिक्ष यात्री सकुशल वापस लौटा
चीन के अंतरिक्ष यात्री याँग लिवेई की सकुशल वापसी हो गई है. चीन ने अपना ये पहला अंतरिक्ष यात्री बुधवार को अंतरिक्ष में भेजा था. ये अंतरिक्ष मंगोलिया में उतर गया. चीन के सफलतापूर्वक अंतरिक्ष यात्री भेजे जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र ने अपने नए साथी को अपनी शुभकामनाएँ भेजीं हैं. अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चीन की इस उपलब्धि को महत्वपूर्ण बताया है. इसके साथ ही चीन अंतरिक्ष में 'तैकोनॉट' यानी अंतरिक्ष यात्री भेजनेवाला तीसरा देश बन गया है. चीन से अंतरिक्ष में भेजे जाने वाले इस मानव को 'तैकोनॉट' कहा जा रहा है. ठीक उसी तरह जैसे कि अंतरिक्ष जाने वालों को रूस में 'कॉस्मॉनॉट' और अमरीका में 'ऐस्ट्रॉनॉट' कहा जाता है. उपलब्धि चीन ने गोबी रेगिस्थान में स्थित अंतरिक्ष केंद्र से अपने इस यात्री को इस यान के ज़रिए भेजा था.
चीन की समाचार एजेंसी ने अधिकारियों के हवाले से कहा है कि ये अभियान सफल रहा है. ये अंतरिक्ष यान पृथ्वी की कक्षा के 14 चक्कर लगाने और लगभग 24 घंटे वहाँ रहने के बाद वापस आ रहा है. अब तक केवल अमरीका और रूस के पास ही मानव को अंतरिक्ष में भेज पाने की विशेषज्ञता हासिल थी. पिछले साल दिसंबर में अंतरिक्ष यान भेजने का सफल प्रक्षेपण किया गया था. माना जाता है कि चीनी अंतरिक्ष यान रूसी तकनीक पर आधारित हैं लेकिन चीन के इंजीनियरों ने इसमें भारी फेरबदल किए हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||