|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पश्चिमी देशों में योग का बढ़ता कारोबार
पश्चिमी देशों में योग की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. इस पर वहाँ की महिलाएँ भारी धनराशि ख़र्च कर रही हैं. एक अनुमान के अनुसार योग और ऐसे ही अन्य उपायों पर केवल ब्रिटेन की महिलाएँ हर साल लगभग 67 करोड़ पाउंड की रकम व्यय कर देती हैं. इसे यहाँ कारोबार की भाषा में 'आध्यात्मिक व्यय' कहा जाता है. ऐसी महिलाओं को आकर्षित करने के लिए अनेक विज्ञापन आजकल पत्रिकाओं में प्रमुखता से छप रहे हैं. ऐसा ही एक विज्ञापन एक कपड़े बनानेवाली कंपनी ने बनाया है जिसमें मेडॉना योग की विभिन्न मुद्राओं में नज़र आती हैं. लोकप्रियता विशेषज्ञों का कहना है कि देखा जा रहा है कि योग की विभिन्न मुद्राओं का इस्तेमाल सेवाओं और सामान की बिक्री बढ़ाने में किया जा रहा है.
उनका कहना था कि लेकिन इसके लिए ज़रूरत से ज़्यादा विज्ञापनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में योग को मानसिक तनाव और शारीरिक थकान दूर करने का एक बेहतरीन उपाय माना जाता है. दुनिया भर में योग के विभिन्न रूपों की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. हाल के वर्षों में योग की लोकप्रियता दुनिया के कोने-कोने तक पहुँच चुकी है और अब यह व्यायाम का सर्वाधिक लोकप्रिय ज़रिया है. कुछ अध्ययनों से पता चला है कि योगाभ्यास विभिन्न रोगों में फ़ायदेमंद साबित हो सकता है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||