|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंडरवियर रखेंगे धड़कनों पर नज़र
दिल की धड़कन या ख़ून के दबाव पर नज़र रखने वाले अब ऐसे अंडरवियर आए हैं जो परेशानी का पहला संकेत मिलते ही इमरजेंसी का नंबर 999 डायल कर देंगे. ये जानकारी हॉलैंड के कुछ शोधकर्ताओं ने दी है. इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों में से एक फ़िलिप्स ने अब ऐसे 'बायोमेडिकल' अंडरवियर डिज़ाइन किए हैं जो उसे पहनने वालों के दिल की धड़कन पर नज़र रख सकेगा. अगर इसे दिल से जुड़ी कोई भी परेशानी का कोई संकेत मिला तो ये वायरलेस टेक्नॉलॉजी के सहारे तुरंत आपातसेवाओं को सूचना दे सकता है. ऐसे अंडरवियर में कपड़ों के धागों से सूचनाएँ एक छोटे से माइक्रोप्रोसेसर को भेजी जाएँगी. वह उसका विश्लेषण करेगा और वह दिल की धड़कन में आए ख़तरनाक बदलाव को भाँप सकेगा. फ़िलिप्स रिसर्च के कीन जूज़ ने इस बारे में बताया कि वह उपकरण ये अंतर कर सकेगा कि पहनने वाले की दिल की धड़कनें कहीं सिर्फ़ कसरत या थकान की वजह से तो नहीं बढ़ रही हैं. उन्होंने बीबीसी को बताया कि जो भी नतीजे निकले हैं वे लोगों के लिए सहूलियत वाले ही हैं. उनका कहना था, "अब हमें इसका परीक्षण बड़ी संख्या में लोगों पर करना है और यूरोप में इसे मान्यता दिलवाना है." उन्होंने उम्मीद जताई कि इस तरह की मशीन न सिर्फ़ दिल की बीमारी वाले लोगों को राहत दिलाएगी बल्कि आम जनता भी इसका इस्तेमाल कर सकेगी. उनका ये भी कहना था कि उसे आसानी से धोया जा सकेगा और ज़रूरत हुई तो उस पर इस्त्री भी की जा सकेगी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||