BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 09 अक्तूबर, 2003 को 11:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अंडरवियर रखेंगे धड़कनों पर नज़र
कपड़े के धागों से संकेत निकलेंग
कपड़े के धागों से संकेत निकलेंगे जो दिल की धड़कनों में ख़तरनाक बदलावों की जानकारी देंगे

दिल की धड़कन या ख़ून के दबाव पर नज़र रखने वाले अब ऐसे अंडरवियर आए हैं जो परेशानी का पहला संकेत मिलते ही इमरजेंसी का नंबर 999 डायल कर देंगे.

ये जानकारी हॉलैंड के कुछ शोधकर्ताओं ने दी है.

इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों में से एक फ़िलिप्स ने अब ऐसे 'बायोमेडिकल' अंडरवियर डिज़ाइन किए हैं जो उसे पहनने वालों के दिल की धड़कन पर नज़र रख सकेगा.

अगर इसे दिल से जुड़ी कोई भी परेशानी का कोई संकेत मिला तो ये वायरलेस टेक्नॉलॉजी के सहारे तुरंत आपातसेवाओं को सूचना दे सकता है.

ऐसे अंडरवियर में कपड़ों के धागों से सूचनाएँ एक छोटे से माइक्रोप्रोसेसर को भेजी जाएँगी.

वह उसका विश्लेषण करेगा और वह दिल की धड़कन में आए ख़तरनाक बदलाव को भाँप सकेगा.

फ़िलिप्स रिसर्च के कीन जूज़ ने इस बारे में बताया कि वह उपकरण ये अंतर कर सकेगा कि पहनने वाले की दिल की धड़कनें कहीं सिर्फ़ कसरत या थकान की वजह से तो नहीं बढ़ रही हैं.

उन्होंने बीबीसी को बताया कि जो भी नतीजे निकले हैं वे लोगों के लिए सहूलियत वाले ही हैं.

उनका कहना था, "अब हमें इसका परीक्षण बड़ी संख्या में लोगों पर करना है और यूरोप में इसे मान्यता दिलवाना है."

उन्होंने उम्मीद जताई कि इस तरह की मशीन न सिर्फ़ दिल की बीमारी वाले लोगों को राहत दिलाएगी बल्कि आम जनता भी इसका इस्तेमाल कर सकेगी.

उनका ये भी कहना था कि उसे आसानी से धोया जा सकेगा और ज़रूरत हुई तो उस पर इस्त्री भी की जा सकेगी.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>