|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इस तारे पर हो सकता है एलियन
अमरीका में एक अंतरिक्ष वैज्ञानिक ने एक ऐसे तारे का पता लगाया है जहाँ किसी अन्य जीव के होने की संभावना है. ये तारा बृहस्पति ग्रह के नक्षत्रमंडल में 37 वाँ सबसे चमकीला तारा है. 37 जेम नाम के यह तारा धरती से 42 प्रकाश वर्ष दूर है और देखने में सूर्य के जैसा लगता है.
उन्होंने ऐसी 30 प्रमुख जगहों की एक सूची तैयार की है जहाँ एलियन यानी दूसरी दुनिया के प्राणी हो सकते हैं. न्यू साइंटिस्ट पत्रिका को उन्होंने बताया,"अगर इस ब्रह्मांड में कहीं कोई एलियन है तो वह इसी तारे पर हो सकता है". 37 जेम को खोज निकालने के लिए उन्होंने पृथ्वी से 100 प्रकाश वर्ष की दूरी में आनेवाले 5000 तारों के बारे में जानकारी हासिल की. नए और भड़कीले तारों के साथ सूर्य के जैसे लगनेवाले तारों को भी छोड़ दिया गया. सबसे ज़्यादा महत्व दिया गया उन तारों पर जो पृथ्वी के सबसे नज़दीक हैं और पृथ्वी के जैसे हैं. ये खोज दरअसल अंतरिक्ष में दूर तक देख सकनेवाली टेलीस्कोपों के ज़रिए जीवन की खोज के लिए चलाए जानेवाली दीर्घकालिक योजनाओं का हिस्सा है. अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा अगले दशक में ऐसे टेलीस्कोप को अंतरिक्ष भेजने जा रही है जबकि यूरोपीय एजेंसी भी डार्विन नाम के एक टेलीस्कोप को अंतरिक्ष में भेजना चाहती है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||