You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
व्हॉट्स ऐप वीडियो कॉलिंग में कौन अव्वल
मोबाइल चैट ऐप व्हॉट्स ऐप के वीडियो कॉलिंग पर सबसे ज़्यादा बात भारतीय यूज़र्स कर रहे हैं. ये दावा है व्हॉट्स ऐप का.
व्हॉट्स ऐप ने सोमवार को कुछ आंकड़े जारी किए हैं जिसमें बताया गया है कि वीडियो कॉल पर सबसे ज़्यादा मिनट बातचीत भारत में हो रही है.
व्हॉट्स ऐप ने अपने 1.2 अरब से ज़्यादा मंथली ऐक्टिव यूज़र्स के लिए पिछले साल नवंबर में अपनी वीडियो कॉलिंग सुविधा पेश की थी.
मंथली ऐक्टिव यूज़र्स वो होते हैं जो महीने में कम से कम एक बार ऐप का इस्तेमाल करते हैं.
मोबाइल मैसेजिंग ऐप की दौड़ में व्हॉट्स ऐप काफ़ी बड़ा खिलाड़ी बन चुका है.
व्हॉट्स ऐप ने वीडियो कॉलिंग की ये सुविधा एंड़्रॉएड, आईफ़ोन और विंडोज़ के डिवाइस पर पूरी दुनिया में उपलब्ध कराई थी.
कंपनी की तरफ़ से जारी आंकड़ों के मुताबिक लॉन्च के क़रीब छह महीनों में वीडियो कॉलिंग काफ़ी लोकप्रिय हो रही है.
दुनिया भर में जहां-जहां व्हॉट्स ऐप का इस्तेमाल होता है, वहां-वहां रोज़ाना वीडियो कॉलिंग के 34 करोड़ मिनट दर्ज किए गए हैं.
कंपनी के मुताबिक व्हॉट्स ऐप यूज़र्स रोज़ाना दुनिया भर में 5 करोड़ 50 लाख वीडियो कॉल कर रहे हैं.
भारतीयों को भा रहा व्हॉट्स ऐप
भारत वीडियो कॉलिंग में काफ़ी आगे बताया गया है. व्हॉट्स ऐप के आंकड़े कहते हैं कि हर दिन भारत में यूज़र्स पांच करोड़ मिनट वीडियो कॉलिंग कर रहे हैं.
वहीं भारत में फ़रवरी 2017 तक 20 करोड़ लोग व्हॉट्स ऐप के मंथली ऐक्टिव यूज़र्स हैं. यानी भारत में क़रीब 20 करोड़ यूज़र्स महीने में कम से कम एक बार व्हॉट्स एप का इस्तेमाल करते हैं.
क्या है वीडियो कॉलिंग?
पिछले साल दुनिया की दिग्गज मैसेजिंग ऐप कंपनी व्हॉट्स ऐप ने वीडियो कॉलिंग की सुविधा दी जिसमें एंड्रॉएड यूज़र्स के लिए एक अलग वीडियो कॉल डायल बटन दिया गया.
इस बटन को दबाते ही व्हॉट्स ऐप पर किसी से भी वीडियो चैट की जा सकती है.
व्हॉट्स ऐप का इस्तेमाल भी काफ़ी आसान है, उनके लिए भी जो डिवाइसेज़ और तकनीक को लेकर ज़्यादा जानकारी नहीं रखते या फिर स्मार्ट फ़ोन जिनके लिए नया है.
व्हॉट्स ऐप में वॉइस कॉल की सुविधा पहले से ही थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)