सैंकड़ों शरणार्थियों को अपने घर छोड़ने का आदेश

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में दस साल से रहे रहे सौ से भी ज्यादा जंजीबार शरणार्थियों को अपने घर छोड़ देने को कहा गया है.

अब मोगादिशु में कुछ हद तक स्थिरता लौट आई है, इसलिए अधिकारी सरकारी इमारतों में रह रहे लोगों को वहां से निकाल रहे हैं.

तंजानिया के इलाके जंजीबार में राजनीतिक हिंसा के कारण ये शरणार्थी सोमालिया चले गए थे.

वे सरकारी जल कंपनी की इमारत में रह रहे थे.