|
प्रधानमंत्री ने नए मंत्रियों की सूची सौंपी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंत्रिमंडल विस्तार के तहत 59 लोगों के नामों की सूची राष्ट्रपति को सौंप दी है. इन्हें गुरुवार को शपथ दिलाई जाएगी. 14 लोगों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिए जाने की अनुशंसा की गई है जिनमें हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख, डॉक्टर फ़ारूक़ अब्दुल्ला, दयानिधि मारन और ए राजा का नाम शामिल है. इसके अलावा कुमारी शैलजा, सुबोध कांत सहाय, डॉक्टर एमएस गिल, पवन कुमार बंसल, मुकुल वासनिक और कांतिलाल भूरिया भी इस में शामिल किए गए हैं. सात लोगों को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के लिए चुना गया है जिसमें एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल, श्रीप्रकाश जायसवाल, पृथ्वीराज चौहान, सलमान खुरशीद और जयराम रमेश शामिल है. घोषित सूची
राज्य मंत्री बनाए जाने वालों की संख्या 38 है. इनमें मुख्य नाम हैं शशि थरूर, इ अहमद, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जीतिन प्रसाद और सचिन पायलट. इसके अलावा पंजाब से परनीत कौर, एनसीपी से अगाथा संगमा, तृणमूल कांग्रेस से दिनेश त्रिवेदी भी राज्य मंत्री बनाए जाएँगे. प्रधानमंत्री मनमोहन समेत 19 कैबिनेट मंत्रियों ने 22 मई को शपथ ली थी और इसके कुछ दिन बाद ही बाकी लोगों को शपथ दिलाई जानी थी. लेकिन कांग्रेस की सहयोगी पार्टी डीएमके के साथ मतभेदों को सुलझाने में देरी और फिर कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान के कारण इसमें विलंब हो गया. डीएमके ने पहले कहा था कि वो मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगी लेकिन फिर वो सरकार में शामिल होने पर राज़ी हो गई. नेशनल कांफ़्रेंस भी कांग्रेस से कुछ नाराज़ चल रही थी. पहले चरण में फ़ारुक़ अब्दुल्ला को मंत्री पद के लिए नहीं चुना गया था. बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह की करीब चार घंटे लंबी बैठक हुई जिसमें नए मंत्रियों के नामों पर चर्चा हुई. शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को सुबह 11.30 को होगा. अभी तक ज़्यादातर प्रधानमंत्री मनमोहन के साथ पहले चरण में शपथ देने वालों में प्रणब मुखर्जी, पी चिदंबरम, ममता बैनर्जी, एके एंटनी शामिल हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'डीएमके सरकार में शामिल होगी'25 मई, 2009 | चुनाव 2009 छह मंत्रियों के विभागों का बँटवारा23 मई, 2009 | चुनाव 2009 मनमोहन, 19 मंत्रियों ने पद की शपथ ली22 मई, 2009 | चुनाव 2009 मंत्रालयों को लेकर यूपीए में खींचतान 21 मई, 2009 | चुनाव 2009 डीएमके सरकार में शामिल नहीं होगी21 मई, 2009 | चुनाव 2009 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||