BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 27 मई, 2009 को 10:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
प्रधानमंत्री ने नए मंत्रियों की सूची सौंपी
दयानीधि मारन
दयानीधि मारन को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंत्रिमंडल विस्तार के तहत 59 लोगों के नामों की सूची राष्ट्रपति को सौंप दी है. इन्हें गुरुवार को शपथ दिलाई जाएगी.

14 लोगों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिए जाने की अनुशंसा की गई है जिनमें हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख, डॉक्टर फ़ारूक़ अब्दुल्ला, दयानिधि मारन और ए राजा का नाम शामिल है.

इसके अलावा कुमारी शैलजा, सुबोध कांत सहाय, डॉक्टर एमएस गिल, पवन कुमार बंसल, मुकुल वासनिक और कांतिलाल भूरिया भी इस में शामिल किए गए हैं.

सात लोगों को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के लिए चुना गया है जिसमें एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल, श्रीप्रकाश जायसवाल, पृथ्वीराज चौहान, सलमान खुरशीद और जयराम रमेश शामिल है.

घोषित सूची

कैबिनेट मंत्री का दर्जा
वीरभद्र सिंह
विलासराव देशमुख
फ़ारुक़ अब्दुल्ला
दयानिधि मारन
ए राजा
मल्लिकार्जुन खड़गे
जीके वासन
एमके अढ़गिरी
कुमारी शैलजा
सुबोधकांत सहाय
एमएस गिल
मुकुल वासनिक
पवन कुमार बंसल

राज्य मंत्री बनाए जाने वालों की संख्या 38 है. इनमें मुख्य नाम हैं शशि थरूर, इ अहमद, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जीतिन प्रसाद और सचिन पायलट.

इसके अलावा पंजाब से परनीत कौर, एनसीपी से अगाथा संगमा, तृणमूल कांग्रेस से दिनेश त्रिवेदी भी राज्य मंत्री बनाए जाएँगे.

प्रधानमंत्री मनमोहन समेत 19 कैबिनेट मंत्रियों ने 22 मई को शपथ ली थी और इसके कुछ दिन बाद ही बाकी लोगों को शपथ दिलाई जानी थी.

लेकिन कांग्रेस की सहयोगी पार्टी डीएमके के साथ मतभेदों को सुलझाने में देरी और फिर कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान के कारण इसमें विलंब हो गया.

डीएमके ने पहले कहा था कि वो मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगी लेकिन फिर वो सरकार में शामिल होने पर राज़ी हो गई.

नेशनल कांफ़्रेंस भी कांग्रेस से कुछ नाराज़ चल रही थी. पहले चरण में फ़ारुक़ अब्दुल्ला को मंत्री पद के लिए नहीं चुना गया था.

बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह की करीब चार घंटे लंबी बैठक हुई जिसमें नए मंत्रियों के नामों पर चर्चा हुई.

शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को सुबह 11.30 को होगा. अभी तक ज़्यादातर
मंत्रियों के विभागों की घोषणा नहीं की गई है. केवल छह मंत्रियों को विभागों की जानकारी दी गई है.

प्रधानमंत्री मनमोहन के साथ पहले चरण में शपथ देने वालों में प्रणब मुखर्जी, पी चिदंबरम, ममता बैनर्जी, एके एंटनी शामिल हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>