|
अजमेर धमाका: शक 'अभिनव भारत' पर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजस्थान पुलिस ने अजमेर धमाकों के सिलसिले में 'अभिनव भारत' संगठन के ख़िलाफ़ जाँच शुरु कर दी है. इस संगठन का नाम मालेगाँव धमाकों के सिलसिले में पहले ही आ चुका है. वर्ष 2007 में अजमेर में हुए धमाकों में तीन लोग मारे गए थे लेकिन अब तक इस बारे में कोई सुराग़ नहीं मिला है. राजस्थान पुलिस ने इस बारे में महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क साधा है और मालेगाँव धमाके में आभियुक्त लोगों के बारे में जानकारी हासिल की है. राजस्थान पुलिस इस संगठन से जुड़े दयानंद पांडेय और एसपी पुरोहित के नारको टेस्ट का विश्लेषण करना चाहती है. पुलिस को लग रहा है कि इस संगठन का अजमेर धमाकों से कोई संबंध है. पुलिस इन दोनों के बयान हासिल कर जाँच शुरु करना चाहती है. पुलिस के विशेष कार्यबल के प्रमुख कपिल गर्ग ने जाँच की पुष्टि की है. इससे पहले पुलिस बांग्लादेश स्थित चरमपंथी संगठन हूजी पर शक़ कर रही थी लेकिन शक़ की सुई अब 'अभिनव भारत' पर केंद्रित हो गई है. चूँकि यह एक संवेदनशील मामला है इस वजह से पुलिस इस मामले में ज़्यादा बोलने को तैयार नहीं है. | इससे जुड़ी ख़बरें अजमेर विस्फोट मामले में पूछताछ जारी12 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस अजमेर दरगाह में धमाके के बाद अलर्ट11 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस सदभावना का संदेश देती दरगाह12 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस बांग्लादेशियों की धरपकड़ शुरु 19 मई, 2008 | भारत और पड़ोस धमाका डिगा नहीं पाया इबादत से12 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||