|
यमुना में 25 लोगों के डूबने की आशंका | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश के अधिकारियों ने कहा है कि दक्षिण बुंदेलखंड क्षेत्र के जालौन ज़िले में यमुना नदी में एक नाव के डूब जाने से कम से कम 25 लोगों के दूब कर मरने की आशंका है. ज़िलाधिकारी सी गुरूप्रसाद ने बीबीसी को बताया कि कश्ती में लगभग 40 लोग सवार थे जिनमें से 15 ज़िंदा बचे हैं. हालांकि स्थानीय पत्रकारों का कहना है कि इस कश्ती में क़रीब 75 लोग सवार थे. गुरूप्रसाद ने बताया कि ये लोग औरैया ज़िले से यमुना नदी के तट पर कुथौंड थाने में स्थित जालौनी माता मंदिर दर्शन के लिए गए हुए थे. हादसा वापसी में ये तीर्थ यात्री दर्शन के बाद अपने घरों को वापस जा रहे थे जो कि नदी पार औरेया ज़िले में पड़ता है. ये हादसा बीच नदी में उस वक़्त हुआ जब नाव में एक छेद हो गया. नाविक और कुछ दुसरे लोग नाव को डूबता देख पानी में कूद गए. उनमें से 15 लोगों ने तैर कर अपनी जान बचा ली लेकिन बाक़ी लोगों के डूब कर मर जाने की आशंका है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है और लापता लोगों की तलाश जारी है. अंधेरा बढ़ जाने के कारण बचाव कार्य में बाधा पड़ गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें गंगा नदी में नाव पलटी, 24 की मौत 22 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस नर्मदा नहर में स्कूल बस गिरी, 44 की मौत16 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस चनाब नदी में बस गिरी, 28 की मौत08 मई, 2008 | भारत और पड़ोस गंगा-यमुना में पानी का संकट22 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||