|
वरुण गांधी चुनाव आयोग को जवाब देंगे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुसलमानों के ख़िलाफ़ कथित भड़काऊ टिप्पणी से विवादों में घिरे भाजपा नेता वरुण गांधी शुक्रवार को चुनाव आयोग को अपना जवाब सौंपेगे. चुनाव आयोग ने उन्हें शुक्रवार सुबह 11 बजे तक अपनी सफ़ाई पेश करने का वक्त दिया था. दूसरी ओर चुनाव आयोग ने गुरुवार को कहा कि वरुण गांधी को ही ये साबित करना है कि उनके भाषण वाले वीडियो टेप से छेड़छाड़ की गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त गोपालस्वामी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, '' हमने वीडियो देखा है. वो वीडियो हमने तैयार नहीं कराया था. वरुण गांधी ने कहा है कि टेप से छेड़छाड़ की गई है लिहाजा ये बात उन्हें ही साबित करनी है.'' वरुण गांधी का दावा है कि उनके कथित बयानों वाली जो सीडी दिखाई जा रही है, वो सही नहीं है. उनका कहना है कि इसके पीछे राजनीतिक साज़िश है. वरुण गांधी ने अपने ख़िलाफ़ दर्ज एफ़आईआर को इलाहाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी है. चुनाव आयोग के निर्देश पर वरुण गांधी के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई थी. विवाद गहराया पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पोते और संजय-मेनका गांधी के बेटे वरुण गांधी आने वाले लोकसभा चुनाव में पीलीभीत से भाजपा उम्मीदवार बनाए गए हैं. इलाहाबाद हाई कोर्ट में एफ़आईआर को चुनौती देते हुए वरुण गांधी ने अपनी याचिका में कहा है कि उनके भाषण के नौ दिनों बाद एफ़आईआर दर्ज हुई है और ये उनके राजनीतिक करियर और धर्मनिरपेक्ष छवि को बर्बाद करने की साज़िश है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि जिस वीडियो फुटेज के आधार पर चुनाव आयोग ने उनके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है, उसके साथ छेड़छाड़ की गई है. एफ़आईआर में वरुण गांधी पर ये आरोप लगाया है कि उन्होंने आठ मार्च को भड़काऊ बयान दिया जिससे एक समुदाय के लोगों के मन में असुरक्षा की भावना आई है. |
इससे जुड़ी ख़बरें वरुण ने हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया19 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस वरुण की रैलियों की रिकार्डिंग का आदेश18 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार हूँ: वरुण18 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस वरुण गांधी के विरूद्ध एफ़आईआर16 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस भाजपा ने किए यूपीए पर तीखे प्रहार18 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस नारायणन ने बयान पर सफ़ाई पेश की04 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'मोदी के बयान से पाकिस्तान को मदद'25 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||