|
प्रधानमंत्री के दायित्व विदेश मंत्री पर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अस्वस्थता के कारण उनके दायित्व का निर्वहन विदेशमंत्री प्रणब मुखर्जी कर रहे हैं. शनिवार को जब क़ज़ाक़स्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए दिल्ली पहुँचे तो उनके औपचारिक स्वागत का ज़िम्मा भी विदेश मंत्री ने ही उठाया. नूरसुल्तान अगले चार दिनों तक भारत सरकार के अतिथि के तौर पर दिल्ली में रहने वाले हैं. वो 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि भी होंगे. शनिवार को जब क़ज़ाक़ राष्ट्रपति का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक रूप से स्वागत किया गया तो प्रोटोकॉल के मुताबिक उनकी अगुवानी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को करनी थी. पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपनी बाईपास सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती हैं. ऐसे में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के साथ उनकी अगुवाई विदेशमंत्री प्रणब मुखर्जी ने की. क़ज़ाक़ राष्ट्रपति का स्वागत करते हुए केंद्र सरकार की कैबिनेट के वरिष्ठतम मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री अस्वस्थ हैं, इसलिए मैं आपका स्वागत कर रहा हूं. प्रधानमंत्री की जगह विदेशमंत्री ने ही क़ज़ाक़ राष्ट्रपति का परिचय कैबिनेट के अन्य मंत्रियों से कराया. अहम समझौते भी क़ज़ाक़स्तान के राष्ट्रपति के साथ उनका एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है जिसमें कुछ मंत्री और आला अधिकारी शामिल हैं. शनिवार को दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों के बीच अहम बातचीत हुईं और दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते भी हुए हैं. जिन क्षेत्रों में समझौते हुए हैं उनमें परमाणु ऊर्जा, प्रत्यर्पण, व्यापार, अंतरिक्ष अनुसंधान और ऊर्जा के क्षेत्र शामिल हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें एम्स में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सर्जरी24 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस मनमोहन सिंह की एंजियोग्राफ़ी21 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||