|
राजू अदालत के सामने 22 को पेश होंगे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सत्यम कंप्यूटर्स के पूर्व चेयरमैन बी रामलिंगा राजू 22 जनवरी को अदालत के सामने पेश होंगे. शनिवार को अदालत ने उन्हें चार दिन के लिए सीआईडी की हिरासत में पूछताछ के लिए भेज दिया था जिसके बाद सीआईडी ने राजू से पूछताछ की है. उधर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने भी अदालत में आवेदन दिया है कि उन्हें बी रामलिंगा राजू से पूछताछ की अनुमति दी जाए. उल्लेखनीय है कि सत्यम कंप्यूटर्स में वित्तीय अनियमितताओं की जाँच कर रहे सेबी को राजू से पूछताछ का मौका अभी तक नहीं मिला है. इससे पहले बी रामालिंगा राजू ने कंपनी के खाते में 7000 करोड़ रुपए से ज़्यादा के घपले की बात स्वीकार करते हुए अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. घोटाला सत्यम के चेयरमैन रहे रामालिंगा राजू ने स्वीकार किया था कि कंपनी के मुनाफ़े को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया जा रहा था. केंद्रीय कंपनी मामलों के मंत्री प्रेमचंद गुप्ता ने कहा है कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि सत्यम कंपनी से पैसे इधर-उधर किए गए हैं. सीआईडी पहले ही राजू बंधुओं के घर और कार्यालय की तलाशी ले चुकी है. पुलिस ने कम से कम 44 दस्तावेज़ बरामद भी किए हैं. इस बीच भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सत्यम कंप्यूटर्स मामले को भारत की कार्पोरेट छवि पर धब्बा बताते हुए कहा था कि घोटाले की तह तक जाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'सत्यम से पैसे इधर-उधर हुए हैं'18 जनवरी, 2009 | कारोबार राजू पुलिस हिरासत में भेजे गए17 जनवरी, 2009 | कारोबार 'सत्यम का असर भारत की छवि पर नहीं'14 जनवरी, 2009 | कारोबार 'सत्यम को कोई राहत पैकेज नहीं'15 जनवरी, 2009 | कारोबार गंभीर धोखाधड़ी विभाग करेगा जांच13 जनवरी, 2009 | कारोबार प्रधानमंत्री ने 'सत्यम' की समीक्षा की13 जनवरी, 2009 | कारोबार दो दिन के अंदर नई ऑडिट कंपनी: पारेख12 जनवरी, 2009 | कारोबार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||