|
बांग्लादेश को भारतीय जहाज़ों से आपत्ति | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश ने भारत-बांग्लादेश जल सीमा के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए भारत सरकार को एक औपचारिक शिकायत भेजी है. बांग्लादेश का इस बाबत कहना है कि भारत के जहाज़ बंगाल की खाड़ी के उस हिस्से में घुस आए हैं जिस सीमा क्षेत्र की दोनों देशों के बीच स्थिति विवादित है. जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारत सरकार से कहा है कि जबतक समाधान न हो, जलसीमा में प्रवेश रोका जाए. विदेश मंत्रालय के मुताबिक भारत सरकार से कहा गया है कि बातचीत और समझौते के ज़रिए बंगाल की खाड़ी में दोनों देशों के बीच आने वाले जल सीमा क्षेत्र के विवाद को सुलझाना ज़रूरी है. ऐसा करने के बाद और दोनों देशों की जल सीमाएं स्पष्ट होने के बाद ही विवादित क्षेत्र में जहाज़ों की आवाजाही की अनुमति दी जानी चाहिए. विवाद की वजह ग़ौरतलब है कि बंगाल की खाड़ी के इलाके में अनुमान के मुताबिक प्राकृतिक गैस के कई विशाल स्रोत हैं. ऐसे में बंगाल की खाड़ी से लगी सीमा वाले देशों के लिए इस क्षेत्र में अपना वर्चस्व बनाना इस प्राकृतिक गैस की उपलब्धता के कारण एक बड़ा मकसद रहा है. ऐसा पिछले दिनों साफ़ तौर पर तब देखने को मिला जब विवादित जल सीमा में गतिविधियों के मुद्दे पर बांग्लादेश और बर्मा आमने-सामने दिखाई दिए. नवंबर महीने में बर्मा की तेल और गैस खोजने वाली विशेषज्ञों की टीम जब बंगाल की खाड़ी के इस विवादित क्षेत्र में काम कर रही थी तब बांग्लादेश ने इसका विरोध करते हुए अपने युद्धपोत इस इलाके में उतार दिए थे. बंगाल की खाड़ी का यह जल क्षेत्र भारत, बांग्लादेश और बर्मा की सीमाओं से लगा हुआ है. तीनों ही देशों को अपने-अपने सीमा क्षेत्रों की पहचान करनी है ताकि सीमा क्षेत्रों के चिंन्हित किए जाने के आधार पर वे संयुक्त राष्ट्र में इस क्षेत्र पर अपने अपने अधिकार का दावा कर सकें. | इससे जुड़ी ख़बरें सहमे हुए हैं बांग्लादेश के हिंदू26 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस बांग्लादेशियों को 'वर्क परमिट' पर विचार13 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में भ्रष्टाचार के विरोध में मुहिम03 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस भारत-बांग्लादेश मैत्री का नया अध्याय13 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||