BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 26 दिसंबर, 2008 को 21:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बांग्लादेश को भारतीय जहाज़ों से आपत्ति
बंगाल की खाड़ी
बंगाल की खाड़ी के लगे देशों की सीमा स्पष्ट नहीं हैं और यही विवाद की वजह है
बांग्लादेश ने भारत-बांग्लादेश जल सीमा के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए भारत सरकार को एक औपचारिक शिकायत भेजी है.

बांग्लादेश का इस बाबत कहना है कि भारत के जहाज़ बंगाल की खाड़ी के उस हिस्से में घुस आए हैं जिस सीमा क्षेत्र की दोनों देशों के बीच स्थिति विवादित है.

जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारत सरकार से कहा है कि जबतक समाधान न हो, जलसीमा में प्रवेश रोका जाए.

विदेश मंत्रालय के मुताबिक भारत सरकार से कहा गया है कि बातचीत और समझौते के ज़रिए बंगाल की खाड़ी में दोनों देशों के बीच आने वाले जल सीमा क्षेत्र के विवाद को सुलझाना ज़रूरी है.

ऐसा करने के बाद और दोनों देशों की जल सीमाएं स्पष्ट होने के बाद ही विवादित क्षेत्र में जहाज़ों की आवाजाही की अनुमति दी जानी चाहिए.

विवाद की वजह

ग़ौरतलब है कि बंगाल की खाड़ी के इलाके में अनुमान के मुताबिक प्राकृतिक गैस के कई विशाल स्रोत हैं.

ऐसे में बंगाल की खाड़ी से लगी सीमा वाले देशों के लिए इस क्षेत्र में अपना वर्चस्व बनाना इस प्राकृतिक गैस की उपलब्धता के कारण एक बड़ा मकसद रहा है.

ऐसा पिछले दिनों साफ़ तौर पर तब देखने को मिला जब विवादित जल सीमा में गतिविधियों के मुद्दे पर बांग्लादेश और बर्मा आमने-सामने दिखाई दिए.

नवंबर महीने में बर्मा की तेल और गैस खोजने वाली विशेषज्ञों की टीम जब बंगाल की खाड़ी के इस विवादित क्षेत्र में काम कर रही थी तब बांग्लादेश ने इसका विरोध करते हुए अपने युद्धपोत इस इलाके में उतार दिए थे.

बंगाल की खाड़ी का यह जल क्षेत्र भारत, बांग्लादेश और बर्मा की सीमाओं से लगा हुआ है.

तीनों ही देशों को अपने-अपने सीमा क्षेत्रों की पहचान करनी है ताकि सीमा क्षेत्रों के चिंन्हित किए जाने के आधार पर वे संयुक्त राष्ट्र में इस क्षेत्र पर अपने अपने अधिकार का दावा कर सकें.

इससे जुड़ी ख़बरें
सहमे हुए हैं बांग्लादेश के हिंदू
26 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>