|
राजस्थान के रुझान और परिणाम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजस्थान में सत्तारुढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच काँटे का मुक़ाबला है. यहाँ 68 फ़ीसदी मतदान हुआ था. राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी इन विधानसभा चुनावों में वसुंधरा राजे के नेतृत्व में चुनाव मैदान में उतरी है. लेकिन विपक्षी कांग्रेस ने किसी भी नेता को भावी मुख्यमंत्री के रूप में पेश नहीं किया है. वर्ष 1998 से 2003 तक कांग्रेस सत्ता में रही और अशोक गहलोत मुख्यमंत्री रहे और इस बार भी उन्हें ही कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के लिए सबसे बड़ी मुश्किल बाग़ियों की ओर से खड़ी हो सकती है क्योंकि उन्होंने कई विधायकों के टिकट काट दिए थे और वो सरकार के ख़िलाफ़ प्रचार करते नज़र आए. अशोक गहलोत की अगुआई में कांग्रेस पार्टी ने गूजर आंदोलन को संभालने में सरकार की विफलता, किसानों पर फ़ायरिंग जैसे मुद्दों को चुनाव में उठाया. राज्य में विधानसभा की 200 सीटें हैं और पिछली बार भाजपा ने इनमें से 120 सीटों पर क़ब्ज़ा किया था जबकि कांग्रेस को महज 56 सीटों पर संतोष करना पड़ा था. |
इससे जुड़ी ख़बरें राजस्थान में कांग्रेस की सूची जारी 30 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस राजस्थान में जातिवाद की लहर03 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस नटवर सिंह बसपा से निकाले गए18 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस राजमहल आम लोगों के लिए खोला गया...14 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस राजस्थान का राजनीतिक परिदृश्य17 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस राजस्थान में आगामी चुनाव की तैयारियाँ...23 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||