|
राजस्थान में कांग्रेस की सूची जारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के छह राज्यों में विधानसभा चुनावों की तैयारी ज़ोरों पर चल रही है. इन चुनावों को लोकसभा चुनावों का सेमीफ़ाइनल भी कहा जा रहा है, ऐसे में सभी पाट्रियों के लिए प्रत्याशियों का चयन टेढ़ी खीर बना हुआ है. राजस्थान में सत्ताधारी भारतीय जनता पाट्री और कांग्रेस दोनो पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची आजकल कह कर टालती रही थी. आख़िकार अब कांग्रेस ने 200 सदस्यीय विधानसभा में 116 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है.
कांग्रेस बाक़ी 84 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा एक दो दिनों में कर सकती है. काफ़ी मशक्कत के बाद कांग्रेस ने ये सूची काफ़ी मशक्कत के बाद जारी की है. सूची के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष सीपी जोशी अपनी पुरानी सीटों से ही चुनाव लड़ेंगे. सूची की ख़ास बात ये है कि इसमें कई राजनैतिक पुत्रों को टिकट दिया गया है. जहां गुजरात के राज्यपाल नवल किशोर शर्मा के पुत्र को टिकट मिला है वहीं पूर्व राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया के पुत्र भी चुनावों में अपनी क़िस्मत आज़माएंगे. केंद्रीय मंत्री शीशराम ओला अपने पुत्र को टिकट दिलाने में कामयाब रहे हैं. शीशराम के पुत्र को चौथी बार टिकट मिला है और वो तीन बार चुनाव हार चुके हैं. संतुलित सूची कांग्रेस ने अपनी तरफ़ से इस सूची को संतुलित क़रार दिया है और कहा है कि सभी धर्मों, जातियों और क्षेत्रों का ख़्याल रखा गया है. हालांकि इस सूची के ख़िलाफ़ कुछ प्रतिक्रिया भी हुई है. कुछ नाराज़ कांग्रसी कार्यकर्ताओं ने भीलवाड़ा में पार्टी दफ्तर पर तोड़ फोड़ की है. उधर बीजेपी में उम्मीदवारों के नामों पर विचार विमर्श जारी है और वो कांग्रेस की सूची को खंगाल कर ही अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान करेंगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें पाँच राज्यों में चुनाव घोषित14 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस राजस्थान का राजनीतिक परिदृश्य17 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस छत्तीसगढ़ का राजनीतिक परिदृश्य04 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||