|
असम में बाढ़, सड़क संपर्क टूटा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
असम में तीन दिन से हो रही बारिश के कारण तीन ज़िलों के 70 गांवों में बाढ़ आ गई है और 70 हज़ार लोग विस्थापित हो गए हैं. बाढ़ के कारण असम राज्य का बाक़ी की देश से सड़क संपर्क टूट गया है. असम के कामरूप, उत्तर लखिमपुर और सोनितपुर ज़िले प्रभावित हुए हैं. असम सरकार के प्रवक्ता दिनेश देका ने बताया, "पिछले तीन दिनों की लगातार बारिश के कारण मंगलवार देर रात पुथिमारी नदी का एक तटबंध टूट गया जिसके कारण अचानक बाढ़ आ गई." काफ़ी क्षेत्र में तैयार खड़ी धान की फ़सल को क्षति पहुँची है और भरते पानी के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-31 भी पानी में डूब गया है. यही राष्ट्रीय राजमार्ग असम को सड़क के ज़रिए भारत के अन्य हिस्सों से जोड़ता है. कामरूप के ज़िला प्रशासन ने प्रभावित लोगों की मदद के लिए राष्ट्रीय आपदा फ़ोर्स और सीमा सुरक्षा बल से सहायता माँगी है और वहाँ फँसे लोगों की मदद के लिए मोटर बोट का इस्तेमाल हो रहा है. पुथिमारी इलाक़े में ज़िला प्रशासन ने दो राहत शिविर भी लगाए हैं. अगस्त के अंत में भी बारिश के कारण पुथिमारी के तटबंध में दरारें आ गई थीं लेकिन इसकी मरम्मत के बाद भी तटबंध टूट गया. | इससे जुड़ी ख़बरें असम में बाढ़ से तीस लाख विस्थापित12 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस दक्षिण एशिया में बाढ़ से लाखों बेघर11 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बाढ़ और भूस्खलन में 23 लोगों की मौत16 जून, 2008 | भारत और पड़ोस पूर्वी भारत में बाढ़ से भारी तबाही01 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||