|
नेपाल में विमान दुर्घटना, 18 मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल में अधिकारियों के अनुसार एवरेस्ट क्षेत्र में एक छोटे यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 18 लोग मारे गए हैं. समाचार एजेंसियों के अनुसार मृतकों में 14 विदेशी है जिनमें से 12 जर्मन नागरिक हैं. अधिकारियों का कहना है कि केवल एक निपाली यात्री इस दुर्घटना में जीवित बचा है. दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान येती एयरलाइंस का था और दुर्घटना तब हुई जब वह पूर्वी निपाल के लुक्ला शहर के तेनसिंग-हिलेरी हवाई अड्डे पर उतरने की कोशिश कर रहा था. ये हवाई अड्डा पर्वतारोहियों और लंबे ट्रेक करने वाले पर्यटकों में लोकप्रिय है. समाचार एजेंसी एएफ़पी ने हवाई अड्डे के एक अधिकारी मोहन अधिकारी के हवाले से कहा है, "विमान में यात्रियों की सूची में 12 जर्मन नागरिक और दो स्विट्ज़रलैंड के नागरिक भी थे." लगभग 9380 फ़िट पर स्थित लुक्ला हवाई अड्डे और काठमांडु के बीच अच्छे मौसम में हर रोज़ उड़ानें भरी जाती हैं. हवाई पट्टी केवल 20 मीटर चौड़ी है और उसकी एक तरफ़ 700 मीटर गहरी ख़ाई है. | इससे जुड़ी ख़बरें अगर विमान सड़क पर फंस जाए तो...04 मई, 2007 | भारत और पड़ोस 'क्यों नहीं टाला जा सका कनिष्क कांड?...'25 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस जेट-सहारा सौदा पहुँचा अदालत में22 जून, 2006 | कारोबार जेट-सहारा सौदे पर 'सवालिया निशान'20 जून, 2006 | कारोबार हवाई जहाज़ की दुकान अब हवाई बात नहीं29 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||