|
सांसद की पिटाई, तीन जवान निलंबित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मध्यप्रदेश में जनता के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए भारतीय जनता पार्टी के एक सांसद वीरेंदर कुमार खटिक की पिटाई का मामला सामने आया है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद सांसद गंभीर हालत में मौत से जूझ रहे हैं. शुक्रवार को हुई इस घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ़) के तीन जवानों को निलंबित किया गया है जबकि एक अन्य को पुलिस लाइन में तलब किया है. उधर मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक ने मामले की जाँच के आदेश दे दिए है. अवैध कब्ज़ा हटाने की मुहिम सांसद के कथित पिटाई का मामला शुक्रवार को राज्य के सागर ज़िले के बीना शहर में पेश आया है. बीना शहर में आरपीएफ़ और जीआरपी के जवान रेलवे की ज़मीन पर अतिक्रमण हटाने की मुहिम पर थे जबकि आम लोगों के साथ सांसद भी इसका विरोध कर रहे थे. आरपीएफ़ ने आम लोगों की भीड़ को दूर करने के लिए लाठी चार्ज किया और सांसद की भी कथित तौर पर पिटाई की गई जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय पत्रकार संजीव कुमार के अनुसार गंभीर स्थिति में उन्हें भोपाल के अस्पताल में दाख़िल कराया गया है. विरोध में बंद सांसद की पिटाई के विरोध में शनिवार को समर्थकों ने बीना शहर को बंद रखने का ऐलान किया है. संजीव कुमार के अनुसार बीना शहर के थाने में सांसद की कथित पिटाई मामले में आरपीएफ़ जवानों के ख़िलाफ़ हत्या का प्रयास और कुछ अन्य आपाराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. राज्य में भाजपा की सरकार है, इस पूरे मामले पर पार्टी की तरफ़ से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नें इस घटना की निंदा की है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'संसद में व्यवहार पर चर्चा करनी चाहिए'29 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस भाजपा के छह सांसद निलंबित12 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस मध्यप्रदेश में सिर्फ़ विकास ही है मुद्दा25 नवंबर, 2003 | भारत और पड़ोस पार्टी में आपसी टकराव | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||