|
सौम्या हत्याकांड पर बयान से उठा विवाद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
युवा टीवी पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की हत्या के मामले दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने सौम्या की हत्या पर दुख प्रकट किया लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि "बहुत ज्यादा साहस दिखाना अच्छा नहीं है." उन्होंने कहा, "लोगों को इतना एडवेंचरस नहीं होना चाहिए, मुझे उनके परिवार के बारे में सोचकर बहुत बुरा लग रहा है, जाँच अभी चल रही है. वो एक ऐसे शहर में सुबह के तीन बजे अकेले गाड़ी चलाकर जा रही थी जहाँ रात के अंधेरे में महिलाओं का निकलना बहुत सुरक्षित नहीं माना जाता, मुझे लगता है कि हमें थोड़ा एहतियात बरतना चाहिए. मैं सचमुच बहुत दुखी हूँ" मंगलवार की सुबह 26 वर्षीय सौम्या की दिल्ली में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, वे टीवी टुडे के चैनल हेडलाइंस टुडे की पत्रकार थीं. हेडलाइंस टुडे से पहले वे सीएनएन आईबीएन में भी काम कर चुकी थीं. शीला दीक्षित के इस बयान के बाद कई संगठनों ने ज़ोरदार विरोध प्रकट किया है, लोगों ने कई वेबसाइटें बनाई हैं जिन पर सौम्या के क़ातिल को पकड़ने और उनके परिवार को न्याय दिलाने की माँग की जा रही है. वे सोमवार की देर रात तक दफ़्तर में काम कर रही थीं, मालेगाँव और मोडेसा के धमाकों पर रिपोर्ट तैयार करते-करते उन्हें काफ़ी देर हो गई थी. वे मध्य दिल्ली के अपने दफ़्तर से अपने घर वसंत कुंज जा रही थीं जो दक्षिण दिल्ली में है. सौम्या ने हत्या से ठीक पहले सवा तीन बजे अपने पिता से फोन पर बात की थी और उनसे कहा था कि वे जल्द ही घर पहुँचने वाली हैं. पुलिस को ड्राइवर वाली सीट पर सौम्या अचेत अवस्था में मिलीं, उनके सिर में गोली लगी थी और अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है लेकिन हत्या की वजह या हत्यारे के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है. उनकी गाड़ी में संघर्ष के निशान दिखाई पड़ रहे थे और उनकी कार का एक टायर भी पंचर हो गया था, कार की ट्यूब में से पुलिस ने एक गोली बरामद की है. दक्षिणी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त एचएस धालीवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि वे इस हत्या की गुत्थी को जल्द ही सुलझाए जाने की उम्मीद करते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें परिवारजनों ने 'न्याय की जीत बताया'17 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस प्रियदर्शिनी के हत्यारे को मौत की सज़ा30 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'जेसिका मामला दूसरी अदालत में चले'03 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस जेसिका मामले में मनु शर्मा को उम्र क़ैद20 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस सीबीआई ने एफ़आईआर दर्ज की01 जून, 2008 | भारत और पड़ोस 'आरुषि हत्याकांड की जाँच में कोताही हुई'16 जून, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||