|
गुजरात में विस्फोट: दो की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गुजरात के साबरकाँठा ज़िले के मोडासा शहर में एक मुस्लिम बहुल इलाक़े में देर शाम एक बम विस्फोट हुआ है. पुलिस ने इस विस्फोट में दो लोगों के मारे जाने और सात अन्य के घायल होने की पुष्टि की है. घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया है. पुलिस अधीक्षक राजेंद्र ब्रह्मभट्ट के अनुसार यह बम मोटरसाइकिल पर रखा गया था और इसमें टाइमर का इस्तेमाल किया गया. जिस इलाक़े में विस्फोट हुआ है उसके आगे हिंदुओं का मोहल्ला है. यह विस्फोट ऐसे समय में हुआ है जब मंगलवार से गुजरात में सबसे बड़ा त्यौहार नवरात्र शुरु हो रहा है और उसके अगले दिन ईद मनाई जानी है. विस्फोट अधिकारियों का कहना है कि विस्फोट सुखाबाज़ार इलाक़े में रात 9 बजकर 40 मिनट पर हुआ. उस समय लोग इफ़्तार के बाद बाहर निकल रहे थे. विस्फोट एक खड़ी हुई एक हीरोहोंडा मोटर साइकिल में हुआ है. मरने वालों की पहचान जैनुद्दीन आबिदमियाँ गोरी और रफ़ीक कालूभाई ख़लीफ़ा के रूप में की गई है. अधिकारियों का कहना है कि मोटर साइकिल पर 786 लिखा हुआ था और चाँद-तारे बने हुए थे जिससे स्थानीय लोगों को शक न हो कि यह मोटरसाइकिल किसी मुसलमान की नहीं है या किसी बाहरी व्यक्ति की नहीं है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि वहाँ स्थिति नियंत्रण में है. अहमदाबाद से अपराध शाखा और आतंक-निरोधक दस्ते के अधिकारियों को मोडासा रवाना किया गया है. गुजरात के वरिष्ठ पत्रकार अजय उमठ का कहना है कि मोडासा को सिमी का गढ़ माना जाता रहा है. ज़िंदा बम मिले इससे पहले सोमवार की सुबह गुजरात के ही अहमदाबाद में कालूपुरा इलाक़े में सरकार को 17 जीवित बम मिले थे. एक कचरे के डिब्बे में मिले इन बमों को पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने पूरे शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है. उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 26 जुलाई को अहमदाबाद में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 49 लोग मारे गए थे और 150 से ज़्यादा घायल हुए थे. गुजरात में नवरात्र आज से ही शुरु हो रहा है. अहमदाबाद में बम बरामद होने के बाद विशेष एहतियाती क़दम उठाए जा रहे हैं. इस बीच राजधानी दिल्ली से सटे फ़रीदाबाद में भी एक मंदिर के बाहर ज़िंदा बम बरामद किया गया. इसे निष्क्रिय कर दिया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें अहमदाबाद में सत्रह ज़िंदा बम बरामद29 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस लखनऊ में संदिग्ध चरमपंथी की गिरफ़्तारी29 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस धमाके में मरने वालों की संख्या दो हुई28 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस कड़े क़दम उठाने ज़रूरी: प्रणव मुखर्जी27 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस दिल्ली में धमाका: एक की मौत, 18 घायल27 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस दो 'चरमपंथी' और एक इंस्पेक्टर की मौत19 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस दिल्ली में पाँच धमाके, 20 की मौत13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||