|
कड़े क़दम उठाने ज़रूरी: प्रणव मुखर्जी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने दिल्ली के महरौली इलाक़े में धमाके की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि चरमपंथी गतिविधियों को रोकने के लिए सरकार सख़्त क़दम उठाएगी. शनिवार को दक्षिण दिल्ली के महरौली इलाक़े में हुए बम धमाके में एक बच्चे की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए. उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने धमाकों की निंदा की है. उन्होंने कहा कि ये धमाके शांति भंग करने और देश की तरक्की रोकने की साजिश हैं. प्रणव मुखर्जी ने कहा कि उन्होंने गृह मंत्री शिवराज पाटिल से सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की है. सरकार सख्त मुखर्जी ने कहा, '' हम इन धमाकों की कड़ी निंदा करते हैं. सरकार इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए कड़े क़दम उठाएगी.'' उन्होंने कहा, '' मैंने गृह मंत्री से चर्चा की है. वे स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. जो भी लोग दोषी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.'' विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि सरकार चरमपंथी गतिविधियां रोकने में नाकाम रही है. आडवाणी ने कहा कि दिल्ली में धमाकों ने एक बार फिर सरकार की असफलताएँ उजागर कर दी हैं. लोकसभा के उपनेता और भाजपा सांसद विजय कुमार मल्होत्रा ने देश की आतंरिक सुरक्षा पर गहरी चिंता जताई. उन्होंने संसद का सत्र जल्द बुलाने और गृह मंत्री के इस्तीफ़े की मांग की. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी यानी माकपा ने भी धमाकों की निंदा की है. माकपा ने जारी बयान में कहा,'' दो हफ्तों के अंतराल में ये दिल्ली में दूसरा चरमपंथी हमला है. इससे एक बार फिर केंद्र सरकार और ख़ुफ़िया एजेंसियों की नाक़ामी सामने आई है.'' |
इससे जुड़ी ख़बरें दिल्ली के महरौली में धमाका, एक की मौत27 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पिछले सिलसिलेवार बम धमाके27 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस दिल्ली में पाँच धमाके, 20 की मौत13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस एक वो शनिवार... और एक यह13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पिछले सिलसिलेवार धमाके13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'एक के बाद एक धमाके ने हिला दिया'13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस अहम सुराग़ हासिल करने का दावा14 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||