BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 18 सितंबर, 2008 को 19:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शांति प्रक्रिया रुकी नहीं है : पाकिस्तान
आसिफ़ अली ज़रदारी
ज़रदारी ने हाल ही में बयान दिया था कि कश्मीर पर अच्छी ख़बर मिल सकती है
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी और भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच अगले हफ्ते न्यूयॉर्क में मुलाक़ात होने की उम्मीद है.

ज़रदारी के राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाक़ात होगी.

पाकिस्तान का कहना है कि भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों में कुछ ' दिक्कतें ' आई हैं लेकिन शांति प्रक्रिया 'रुकी' नहीं है और दोनों नेता जब मिलेंगे तो शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का कहना था कि पाकिस्तान की एक टीम कुछ दिनों में दिल्ली जाएगी जहां कश्मीर के अलावा सियाचिन ग्लेशियर, सर क्रीक विवाद और कई अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी और कुछ मुद्दे सुलझाए जा सकेंगे.

इस्लामाबाद में उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ' मुझे नहीं लगता कि शांति प्रक्रिया रुक गई है क्योंकि हमारी एक टीम जल्दी ही दिल्ली जा रही है जो कश्मीर से जुड़े मसलों, विशेष रुप से नियंत्रण रेखा के पास व्यापार इत्यादि पर बात करेगी. इसलिए मैं नहीं कहूंगा कि शांति प्रक्रिया रुकी है.'

राष्ट्रपति अगले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिस्सा लेने जाएंगे और उनके साथ जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में कुरैशी भी होंगे.

उनका कहना था कि संयुक्त राष्ट्र में ज़रदारी और मनमोहन सिंह की मुलाक़ात महत्वपूर्ण होगी क्योंकि दोनों पक्ष विभिन्न मुद्दों पर अपने विचारों का आदान प्रदान कर सकेंगे.

कुरैशी का कहना था, 'यह मुलाक़ात ज़रुरी है क्योंकि हमें शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है जो दोनों ही देशों के हित में है. शांति प्रक्रिया में कुछ दिक्कतें आई हैं लेकिन दोनों ही देशों को सही दिशा में आगे बढ़ना है.'

दिल्ली में पिछले दिनों हुए बम हमले के बारे में पूछे गए सवालों के बारे में उनका कहना था कि इन हमलों की ज़िम्मेदारी लेने वाले संगठनों का कश्मीर से कोई लेना देना नहीं है.

उनका कहना था कि इस मसले पर पाकिस्तान की तरफ ऊंगली नहीं उठाई जा सकती.

कुरैशी का यह भी कहना था कि पिछले दिनों कश्मीर में आज़ादी के समर्थन मे हुए प्रदर्शन स्थानीय लोगों के गुस्से का नतीजा थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
कश्मीर समस्या: अकल्पनीय विकल्प
25 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
क़ायम है ज़ियाउल हक़ की मौत का राज़
06 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सूबा सरहद में झड़प, कई मारे गए
11 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
तालेबान लड़ाई जीत रहा है: ज़रदारी
25 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
भारत-पाक समुद्री व्यापार हुआ बहाल
27 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>