|
अबू बशर को दिल्ली लाया गया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अहमदाबाद के सीरियल बम धमाकों के कथित मुख्य अभियुक्त अबू बशर को पूछताछ के लिए दिल्ली लाया गया है. गुजरात पुलिस का कहना है कि कई 'अहम सुरागों' की तस्दीक करने के लिए अबू बशर को दिल्ली ले जाया गया है. पुलिस का कहना है कि अबू बशर और एक अन्य अभियुक्त अब्दुल सुभान कुरैशी उर्फ़ तौक़ीर एक साथ दिल्ली में एक मकान में रहे थे. दिल्ली में हुए सीरियल बम धमाकों के सिलसिले में पुलिस ने तौक़ीर को मुख्य अभियुक्त ठहराया है. गुजरात पुलिस के महानिदेशक पीसी पांडे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "बशर हमारे रिमांड पर है और हम कई सुरागों की तस्दीक कराने के लिए उसे दिल्ली लाए हैं." पुलिस का कहना है कि बशर का संबंध चरमपंथी संगठन सिमी से है और उन्हें अहमदाबाद धमाकों के सिलसिले में उत्तर प्रदेश में आज़मगढ़ से गिरफ़्तार किया गया था. बशर को पिछले साल हैदराबाद में लुंबिनी पार्क में हुए बम धमाकों का 'मास्टरमाइंड' माना जा रहा है. पुलिस का कहना है कि बशर हैदराबाद में दो वर्ष तक एक मदरसे में पढ़ा चुके हैं, पूछताछ के दौरान पता चला था कि वे और तौक़ीर दिल्ली के ज़ाकिर नगर इलाक़े में जुलाई 2008 में रहे थे. गुहार अबू बशर के साथी तौक़ीर को अहमदाबाद और दिल्ली के बम धमाकों का सरगना बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि तौक़ीर ने ही मुंबई से धमकी भरे ईमेल भेजे थे. इससे पहले तौक़ीर की माँ ने बुधवार को मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि उनका अपने बेटे से पिछले कई वर्षों से कोई संपर्क नहीं है लेकिन वे मानती हैं कि उनका बेटा बेकसूर है. तौक़ीर एक सॉफ़्टवेयर इंजीनियर हैं और विप्रो जैसी कंपनियों में काम कर चुके हैं. तौक़ीर की माँ ज़ुबैदा कुरैशी ने कहा है कि तौक़ीर अगर दोषी हो तो उसे सज़ा ज़रूर मिलनी चाहिए, उन्होंने अपने बेटे से अपील की कि वह फ़रारी छोड़कर दुनिया के सामने आए और अपने आप को बेकसूर साबित करे. |
इससे जुड़ी ख़बरें घायलों से मिले मनमोहन सिंह14 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस अहम सुराग़ हासिल करने का दावा14 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस दिल्ली में पाँच धमाके, 20 की मौत13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'धुँए के बीच लोगों को नीचे पड़े देखा'13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||