BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 18 सितंबर, 2008 को 12:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अबू बशर को दिल्ली लाया गया
दिल्ली के धमाके में 21 लोगों की जान गई
अहमदाबाद के सीरियल बम धमाकों के कथित मुख्य अभियुक्त अबू बशर को पूछताछ के लिए दिल्ली लाया गया है.

गुजरात पुलिस का कहना है कि कई 'अहम सुरागों' की तस्दीक करने के लिए अबू बशर को दिल्ली ले जाया गया है.

पुलिस का कहना है कि अबू बशर और एक अन्य अभियुक्त अब्दुल सुभान कुरैशी उर्फ़ तौक़ीर एक साथ दिल्ली में एक मकान में रहे थे.

दिल्ली में हुए सीरियल बम धमाकों के सिलसिले में पुलिस ने तौक़ीर को मुख्य अभियुक्त ठहराया है.

गुजरात पुलिस के महानिदेशक पीसी पांडे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "बशर हमारे रिमांड पर है और हम कई सुरागों की तस्दीक कराने के लिए उसे दिल्ली लाए हैं."

पुलिस का कहना है कि बशर का संबंध चरमपंथी संगठन सिमी से है और उन्हें अहमदाबाद धमाकों के सिलसिले में उत्तर प्रदेश में आज़मगढ़ से गिरफ़्तार किया गया था.

बशर को पिछले साल हैदराबाद में लुंबिनी पार्क में हुए बम धमाकों का 'मास्टरमाइंड' माना जा रहा है.

पुलिस का कहना है कि बशर हैदराबाद में दो वर्ष तक एक मदरसे में पढ़ा चुके हैं, पूछताछ के दौरान पता चला था कि वे और तौक़ीर दिल्ली के ज़ाकिर नगर इलाक़े में जुलाई 2008 में रहे थे.

गुहार

अबू बशर के साथी तौक़ीर को अहमदाबाद और दिल्ली के बम धमाकों का सरगना बताया जा रहा है.

पुलिस का कहना है कि तौक़ीर ने ही मुंबई से धमकी भरे ईमेल भेजे थे.

इससे पहले तौक़ीर की माँ ने बुधवार को मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि उनका अपने बेटे से पिछले कई वर्षों से कोई संपर्क नहीं है लेकिन वे मानती हैं कि उनका बेटा बेकसूर है.

तौक़ीर एक सॉफ़्टवेयर इंजीनियर हैं और विप्रो जैसी कंपनियों में काम कर चुके हैं.

तौक़ीर की माँ ज़ुबैदा कुरैशी ने कहा है कि तौक़ीर अगर दोषी हो तो उसे सज़ा ज़रूर मिलनी चाहिए, उन्होंने अपने बेटे से अपील की कि वह फ़रारी छोड़कर दुनिया के सामने आए और अपने आप को बेकसूर साबित करे.

प्रकाश सिंह'माहौल बदलना होगा'
प्रकाश सिंह मानते हैं कि सरकार को दिखाना होगा कि वह कुछ करना चाहती है.
ग्रेटर कैलाश में धमाकेग्रेटर कैलाश में धमाके
ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 के एम ब्लॉक का मंज़र बता रहे हैं चश्मदीद जय कुमार...
विस्फोट के बाद का एक दृश्य'कई लोग नीचे पड़े थे'
बीबीसी संवाददाताओं ने घटनास्थल पर जाकर कुछ प्रत्यक्षदर्शियों से बात की.
इससे जुड़ी ख़बरें
घायलों से मिले मनमोहन सिंह
14 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
अहम सुराग़ हासिल करने का दावा
14 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
दिल्ली में पाँच धमाके, 20 की मौत
13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'धुँए के बीच लोगों को नीचे पड़े देखा'
13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>