|
'अगर तौक़ीर गुनहगार है तो सज़ा मिले' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली में शनिवार को हुए पाँच बम धमाकों के लिए कथित तौर पर ज़िम्मेदार ठहराए जा रहे अब्दुल सुभान उस्मान क़ुरैशी उर्फ़ तौक़ीर की माँ ज़ुबैदा कुरैशी ने मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन में अपने बेटे को बेक़सूर बताया है. उन्होने तौक़ीर से अपील की कि वह दुनिया के सामने आए और लोगों को बताए कि वह किसी धमाके में शामिल नहीं है. ज़ुबैदा क़ुरैशी का कहना था कि अगर यह साबित हो जाता है कि तौक़ीर ऐसे ग़लत काम में शामिल है तो उसे ज़रूर सख़्त सज़ा दी जानी चाहिए. उनका कहना था कि तौक़ीर से उनके 2001 से संबंध नहीं हैं. वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अलग रहता है. उन्होंने बताया कि जब 2006 में तौक़ीर का नाम जुलाई में हुए मुंबई ट्रेन धमाकों में आया तो वह लापता हो गया. उस घटना के बाद मुंबई पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने उनके परिवार के कई सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. दलील तौक़ीर के परिवार के मुताबिक वह एक सॉफ़्टवेयर इंजीनियर है जो विप्रो और डाटाप्रो जैसी कंपनियों में काम कर चुका है. मुबीन सोलकर का कहना था कि अब तक तौक़ीर का नाम पुलिस रिकॉर्ड में नहीं रहा है. अपने बेटे को बेगुनाह बताते हुए ज़ुबैदा क़ुरैशी ने कहा, "मीडिया हमारे बेटे की छवि को ख़राब कर रहा है. मेरा बेटा दिल्ली बम धमाकों में शामिल नहीं है. " उन्होंने कहा, "हम कट्टरपंथी मुसलमान नहीं हैं. हम हिंदुस्तानी हैं. हमें पता है कि इन धमाकों में कितने बेगुनाह लोग मारे गए हैं. जब ऐसी कुछ भी कहीं होता है तो हमारा दिल दहल जाता है." मुंबई में बुधवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कुरैशी परिवार के वकील मुबीन सोलकर ने कहा कि पुलिस के डर से कुरैशी परिवार के अन्य लोग संवाददाता सम्मेलन में नहीं आए हैं. दिल्ली पुलिस ने बम धमाकों के संबंध कुछ संदिग्ध लोगों के स्केच जारी किए है. तौक़ीर उन्ही लोगों में से एक है. |
इससे जुड़ी ख़बरें घायलों से मिले मनमोहन सिंह14 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस अहम सुराग़ हासिल करने का दावा14 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस दिल्ली में पाँच धमाके, 20 की मौत13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'धुँए के बीच लोगों को नीचे पड़े देखा'13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||