|
अधूरी रही सिंगुर मुद्दे पर बातचीत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सिंगुर मुद्दे पर पश्चिम बंगाल सरकार और विपक्षी तृणमूल कांग्रेस के बीच चल रही बातचीत में दूसरे दिन भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. बातचीत रविवार को भी जारी रहेगी. बातचीत की मध्यस्थता राज्य के राज्यपाल गोपालकृष्ण गांधी कर रहे हैं. दूसरे दिन की बातचीत पूरी होने के बाद राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों पक्षों ने पुनर्वास के मुद्दे पर विस्तार से बातचीत की. बयान में कहा गया है- राज्यपाल को भरोसा है कि रविवार या सोमवार तक बातचीत का सकारात्मक नतीजा निकलेगा. दूसरे दिन की बातचीत ख़त्म होने के बाद तृणमूल कांग्रेस के नेता पार्थ चटर्जी ने कहा कि विचार-विमर्श रविवार को भी जारी रहेगा. मामला यह पूछे जाने पर कि क्या बातचीत सकारात्मक रही, तो पार्थ चटर्जी ने कहा- मैं यह कहूँगा कि वार्ता नकारात्मक नहीं रही. उन्होंने कहा कि बातचीत के बारे में पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी को बता दिया जाएगा. सिंगुर में टाटा की नैनो परियोजना के लिए सरकार ने किसानों की ज़मीन का अधिग्रहण किया था. लेकिन ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस इसका विरोध कर रही है. पिछले दिनों ममता बनर्जी के नेतृत्व में निर्माणाधीन टाटा फ़ैक्टरी के बाहर बड़ी संख्या में लोगों ने आंदोलन शुरू किया था. लगातार चल रहे विरोध के कारण टाटा की फ़ैक्टरी में फ़िलहाल कामकाज बंद हैं. टाटा ग्रुप के चेयरमैन ने तो चेतावनी दी है कि अगर हालात यही रहे तो उन्हें अपनी परियोजना कहीं और ले जानी होगी. इसके बाद ही राज्यपाल गोपालकृष्ण गांधी के नेतृत्व में बातचीत शुरू हुई है. |
इससे जुड़ी ख़बरें सिंगूर मामले पर बुद्धदेब की पहल18 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस सिंगुर से टाटा मोटर्स ने हटाए कर्मचारी29 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस सिंगुर मुद्दे पर केंद्र नहीं करेगा पहल31 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस सिंगुर:टाटा प्लांट में नहीं हुआ काम01 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस टाटा ने नैनो प्लांट का काम रोका02 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||