BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 06 सितंबर, 2008 को 03:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सिंगुर मामले का हल निकलने की उम्मीद
ममता बनर्जी
तृणमूल कांग्रेस चार सौ एकड़ खेतिहर ज़मीन वापस लौटाने की माँग कर रही है
सिंगुर मुद्दे पर पश्चिम बंगाल सरकार और तृणमूल कांग्रेस के बीच शनिवार को फिर बातचीत हो रही है. पहले दौर की वार्ता पर दोनों पक्षों ने संतोष जताया है.

सिंगुर में टाटा की महत्वाकांक्षी नैनो कार फैक्ट्री के लिए भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रही तृणमूल कांग्रेस के समक्ष पश्चिम बंगाल सरकार ने तीन प्रस्ताव रखे हैं.

कोलकाता स्थित बीबीसी संवाददाता सुबीर भौमिक का कहना है कि तीनों में से किसी एक प्रस्ताव पर सहमति बन सकती है.

उनका कहना है कि तृणमूल नेता ममता बनर्जी को संतुष्ट करने के लिए सांकेतिक तौर पर कुछ ज़मीन किसानों को वापस लौटाई जा सकती है.

राज्यपाल गोपालकृष्ण गांधी की मध्यस्थता में हो रही बैठक में राज्य के उद्योग मंत्री निरुपम सेन ने कहा है कि टाटा की प्रस्तावित फैक्ट्री के पास ही राज्य सरकार की 47 एकड़ ज़मीन है जहाँ उन किसानों को व्यापारिक गतिविधियों के लिए जगह मिल सकती है जिनकी ज़मीन ली गई है.

पहले दौर की वार्ता के बाद तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि पार्थ चटर्जी ने कहा, "हम समाधान की ओर बढ़ रहे हैं. बातचीत जारी है और हम फिर मिलेंगे."

ख़ुद राज्यपाल गोपालकृष्ण गांधी ने भी कहा है कि वार्ता सकारात्मक माहौल में हुई है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि कोई हल ढूंढ लिया जाएगा.

तृणमूल कांग्रेस की माँग है कि कार फैक्ट्री के लिए ली गई ज़मीन में से चार सौ एकड़ खेतिहर ज़मीन लौटा दी जाए.

नैनोसिंगुर में ख़ुदकुशी
सिंगुर में नैनो का निर्माण रुकने से आहत एक ग्रामीण ने आत्महत्या की.
इससे जुड़ी ख़बरें
'सिंगुर पर चर्चा उपयोगी और सार्थक'
05 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सिंगूर मामले पर बुद्धदेब की पहल
18 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
सिंगुर:टाटा प्लांट में नहीं हुआ काम
01 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>