BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 02 सितंबर, 2008 को 11:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
असम में बाढ़ की स्थिति चिंताजनक

असम में बाढ़ (फ़ाइल फ़ोटो)
ब्रह्मपुत्र नदी का जलस्तर कई जगहों पर ख़तरे के निशान से ऊपर पहुँच गया है
भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम की मुख्य नदी ब्रह्मपुत्र और उसकी अन्य सहायक नदियाँ ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

पूर्वोत्तर राज्यों को देश के अन्य भागों से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर रंगिया के नज़दीक पानी भर गया है.

रेलवे के प्रवक्ता समीर गोस्वामी ने बीबीसी को बताया कि असम जाने वाली रेलगाड़ियाँ सामान्य रुप से चल रही हैं लेकिन सड़क मार्ग बाढ़ के कारण प्रभावित हुआ है.

असम सरकार के प्रवक्ता दिनेश डेका ने बीबीसी को बताया कि पिछली रात पुथिमारी नदी का तटबंध चार जगहों पर टूट गया है जिसके कारण कामरुप ज़िले के क़रीब पचास गाँव जलमग्न हो गए हैं.

डेका ने बीबीसी को बताया, "बाढ़ से प्रभावित पचास हज़ार से ज़्यादा लोगों के बचाव कार्य और राहत के लिए सेना को बुलाया गया है. हेलिकॉप्टर की सेवा ली जा रही है."

असम स्थित माजुली द्वीप में भी बाढ़ की स्थिति चिंताजनक है. क़रीब डेढ़ लाख लोग वहाँ पर आई बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.

डेका का कहना है कि बारपेटा, विलासिपारा, बकसा ज़िलों में भी बाढ़ के कारण स्थिति ख़राब है.

 पचास हज़ार से ज़्यादा बाढ़ से प्रभावित लोगों के बचाव कार्य और राहत के लिए सेना को बुलाया गया है. हेलिकॉप्टर की सेवा ली जा रही है
असम सरकार के प्रवक्ता

उन्होंने बताया कि डिब्रूगढ़, तेजपुर, ग्वालपाड़ा और गुवाहाटी में ख़तरनाक ढंग से ब्रह्मपुत्र का जलस्तर बढ़ रहा है.

डेका ने बताया कि भूटान से निकलने वाली सभी नदियों में बाढ़ आई हुई है.

अधिकारियों का कहना है कि पिछले 24 घंटों के दौरान असम में 100 से भी ज़्यादा गाँव बाढ़ के कारण पूरी तरह से डूब गए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
असम में बाढ़ से तीस लाख विस्थापित
12 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
दक्षिण एशिया में बाढ़ से लाखों बेघर
11 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
पूर्वी भारत में बाढ़ से भारी तबाही
01 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>