|
मुशर्रफ़ पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में परवेज़ मुशर्रफ़ के राष्ट्रपति पद छोड़ने को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली जुली प्रतिक्रिया आई है. भारत भारत ने परवेज़ मुशर्रफ़ के इस्तीफ़े को पाकिस्तान का अंदरूनी मामला बताया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा इससे ज़्यादा वो और कुछ नहीं कहना चाहता. भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा है कि पाकिस्तान में कट्टरपंथी इस मौका को इस्तेमाल कर भारत में हमले कर सकते हैं. अमरीका अमरीकी राष्ट्रपति बुश ने परवेज़ मुशर्रफ़ की तारीफ़ करते हुए कहा कि उन्होंने अल क़ायदा के ख़िलाफ़ अभियान में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि वो आतंकवाद के ख़िलाफ़ खड़े पाकिस्तान से आगे भी हाथ मिलाने के लिए तैयार हैं. अमरीका की विदेश मंत्री कॉंडोलीज़ा राइस ने परवेज़ मुशर्रफ़ को अमरीका का दोस्त बताया है. उन्होंने कहा कि अमरीका पाकिस्तानी राजनीतिक नेताओं के साथ मिलकर काम करता रहेगा और पार्टियों को चरमपंथ समेत कई समस्याओं से निपटने के लिए दोहरी ऊर्ज लगानी होगी. ब्रिटेन वहीं ब्रितानी सरकार ने परवेज़ मुशर्रफ़ को शुभकामनाओं देते हुए कहा है कि पाकिस्तान और ब्रिटेन के बीच रिश्ते किसी एक व्यक्ति पर निर्भर नहीं करते. ब्रितानी विदेश मंत्री डेविड मिलीबैंड ने कहा, कई मायनों में मुशर्रफ़ के कार्यकाल में अहम नतीजे सामने आए. आतंकवाद के ख़िलाफ़ जंग, भारत के साथ बातचीत और भ्रष्टचार ख़त्म करने में मुशर्रफ़ ने भूमकि निभाई. अफ़गानिस्तान अफ़ग़ानिस्तान ने परवेज़ मुशर्रफ़ के इस्तीफ़े का स्वागत किया है और कहा है कि उनके जाने से इलाक़े पर सकारात्मक असर पड़ेगा. जापान रूस वहीं रूस ने एक बयान में उम्मीद जताई है कि परवेज़ मुशर्रफ़ के इस्तीफ़े से पाकिस्तान की अंदरूनी राजनीति पर नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा. यूरोपीय संघ वहीं यूरोपीय संघ ने मुशर्रफ़ के जाने को अंदरूनी मामला बताया. यूरोपीय संघ की अध्यक्षता इस समय फ़्रांस के पास है. फ़्रांस ने पाकिस्तान में एकजुटता का आग्रह किया. फ़्रांसीसी विदेशी मंत्रालय ने बयान में कहा , हम चाहते हैं कि अगला राष्ट्रपति और पाकिस्तान सरकार मिलकर काम करेंगे और देश के सामने चुनौतियां का सामन करेंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें मुशर्रफ़ का इस्तीफ़ा, सूमरो कार्यवाहक राष्ट्रपति18 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं राष्ट्रपति मुशर्रफ़ 18 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ को 'शरण' पर राइस की चुप्पी17 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ समर्थक एकजुट हुए08 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||