BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 23 जुलाई, 2008 को 10:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तानी अख़बारों में छाए मनमोहन

पाकिस्तानी अख़बारों प्रमुखता से चर्चा हुई है मनमोहन सिंह की जीत की
पाकिस्तान के सभी समाचारपत्रों ने भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के विश्वास मत जीतने की ख़बर को प्रमुखता से जगह दी है.

अधिकतर अख़बारों ने इस ख़बर को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तस्वीर के साथ पहले पन्ने पर छापा है. अंग्रेज़ी अख़बार 'डेली टाइम्स' ने अपने मुख्य पृष्ठ पर लोकसभा के सत्र की एक तस्वीर छापी है जिसमें भाजपा सांसदों को संसद में नोटों का बंडल लहराते दिखाया गया है.

अंग्रेज़ी अख़बार 'डेली टाइम्स' का शीर्षक है, “सिंह सरकार बची, विश्वास मत मिला”. इस समाचार पत्र ने लिखा है कि विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 275 मत पड़े हैं जबकि 256 मत इस प्रस्ताव के विरोध में हैं. अख़बार के अनुसार विपक्ष के 12 सांसदों ने विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मत डाला जिनमें सात भारतीय जनता पार्टी के सांसद थे.

अख़बार ने लिखा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी ने विश्वास मत जीतने पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को शुभकामनाएँ दी हैं.

अग्रेज़ी अख़बार 'डॉन' का शीर्षक है, 'मनमोहन ने विश्वास मत जीता, विपक्ष ने आरोप लगाया'. अख़बार ने लिखा है कि भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह विपक्ष के आरोपों के बीच संसद में विश्वासमत जीत गए. अख़बार ने यह भी लिखा है कि भाजपा के तीन सांसदों ने संसद में नोटों का बंडल लहराया उनका कहना था कि यह रक़म उन्हें सरकार का समर्थन करने के लिए रिश्वत के तौर पर मिली है.

अख़बार के अनुसार लोकसभा अध्यक्ष ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

उर्दू के सबसे लोकप्रिय अख़बार 'जंग' ने विश्वासमत की ख़बर को पहली ख़बर बनाया है और इसका “मनमोहन सरकार बचाने में कामयाब, लोकसभा में भारी हंगामा.”

'जंग' के अनुसार मनमोहन सिंह ने अपने भाषण में विपक्ष के नेता एलके आडवाणी को जमकर जवाब दिया.

एक और अंग्रेज़ी अख़बार 'द न्यूज़' का शीर्षक है, 'मनमोहन सरकार बची.' अख़बार ने अपनी ख़बर में लिखा है कि भारत में गठबंधन सरकार विश्वास मत जीत गई है और भारत अमरीका परमाणु समझौते के लिए रास्ता साफ़ हो गया है.

अख़बार 'नेशन' ने इस ख़बर को प्रमुख्ता से जगह दी है और इसका शीर्षक है, 'सरकार और परमाणु समझौता दोनों बचे.' अख़बार ने लिखा है कि मनमोहन सिंह की सरकार ने विश्वास मत जीतने के साथ ही भारत में राजनीतिक अस्थिरता को ख़त्म कर दिया है.

उर्दू अख़बार 'रोज़नामा एक्सप्रेस' का शीर्षक है, 'मनमोहन ने विश्वास मत जीता, विपक्ष ने ख़रीद-फ़रोख़्त का आरोप लगाया' अख़बार ने अपनी ख़बर में लिखा है कि भारती प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को 275 वोट मिले जबकि 256 विरोध में डाले गए.

संसद का सफ़रसंसद, सरकारों का सफ़र
कब कौन बने पीएम, जीता विश्वासमत और कौन हारे..?
मायावती'दलित की बेटी से बैर'
मायावती ने कहा कि कोई भी दलित की बेटी को प्रधानमंत्री नहीं चाहता.
इससे जुड़ी ख़बरें
जीत का अमरीका ने स्वागत किया
23 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
उत्तर प्रदेश: बनते-बिगड़ते समीकरण
22 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
'ऊर्जा संकट का ग़रीबी से सीधा संबंध'
22 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
जेल से आए सांसदों पर हंगामा
22 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>