|
चार पाकिस्तानी सैनिक मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पकिस्तान का कहना है कि विवादित कश्मीर क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध चरमपंथियों ने उसकेचार सैनिकों की हत्या कर दी है. पाकिस्तानी फ़ौज के प्रवक्ता मेजर जनरल अतहर अब्बास ने बीबीसी को बताया कि ये मुठभेड़ गुरुवार को नियंत्रण रेखा पर हुई है. प्रवक्ता का कहना था कि हल्के हथियारों से हुई ये गोलीबारी पकिस्तान प्रशासित हिस्से से हुई थी. भारत का कहना है कि वो चरमपंथी जो कश्मीर के हिस्से पर भारतीय शासन को स्वीकार नहीं करते वो अक्सर नियंत्रण रेखा पार करते रहते हैं. पाकिस्तानी फ़ौज का कहना है कि इसके दो सैनिक नियंत्रण रेखा पर हुई इस मुठभेड़ मौके पर ही मारे गए जबकि दो अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया. मेजर जनरल अतहर अब्बास ने बताया कि ये मुठभेड़ पकिस्तान के हजीरा सेक्टर में हुई. यह सेक्टर भारत प्रशासित पुंछ सेक्टर के सामने पड़ता है. उन्होंने कहा, "घटना के समय ये सैनिक पकिस्तान की सीमा के भीतर गश्त कर रहे थे. पर इस समय ये नहीं कहा जा सकता कि हमलावर कौन थे." भारत में घुसपैठ की कोशिश दूसरी तरफ़ भारतीय सेना का कहना है कि उसने पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा को पार करने के चरमपंथियों के एक प्रयास को विफल कर दिया है. भारतीय सेना के प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि चरमपंथी जब पलट कर वापस पकिस्तान की तरफ़ भागने लगे तो पाकिस्तानी सेना ने भी उन पर गोलियाँ चलाईं. हजीरा सेक्टर लंबे समय से भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली भारी गोलीबारी का गवाह रहा है. पाकिस्तान समर्थक चरमपंथी संगठन भारत की सीमा में प्रवेश करने के लिए इस क्षेत्र का प्रयोग करते रहे हैं. हांलांकि वर्ष 2003 के बाद से सीमा पार करने की घटनाओं में भारी कमी आई है. भारत हमेशा से पकिस्तान पर घुसपैठिए भेजने का आरोप लगाता रहा है पर 2003 के बाद सीमा पार करने की घटनाओं में कमी को भारत भी स्वीकार करता है. | इससे जुड़ी ख़बरें चरमपंथी हमले में पाँच मारे गए14 जून, 2008 | भारत और पड़ोस 'कश्मीर में हो भारत-पाक बातचीत'21 मई, 2008 | भारत और पड़ोस 'भारत-पाक शांति प्रक्रिया जारी रहेगी'21 मई, 2008 | भारत और पड़ोस 'वार्ता के लिए आतंक मुक्त माहौल ज़रुरी'21 मई, 2008 | भारत और पड़ोस मनमोहन ने गोलीबारी पर चिंता जताई15 मई, 2008 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान ने संघर्ष विराम तोड़ा है'14 मई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||