|
चरमपंथी हमले में पाँच मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित जम्मू और कश्मीर में एक चरमपंथी हमले में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के दो अधिकारीयों समेत पांच लोग मारे गए हैं. यह घटना शुक्रवार शाम को जम्मू के पहाड़ी क्षेत्र में हुई. भारतीय सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एसडी गोस्वामी ने बीबीसी को बताया कि भारतीय सेना के सीमा सड़क संगठन का यह दल सड़क के मुआयने पर निकला था. जम्मू से 260 किलोमीटर उत्तर पूर्व के सिंथान दर्रे में इस दल पर हथियारों से लैस चरमपंथियों ने हमला कर दिया. भारी गोला बारी के चलते पांच लोग मारे गए. प्रवक्ता के अनुसार मारे गए लोगों में लेफ्टिनेंट कर्नल अजय वर्मा उनके कनिष्ठ अधिकारी एस पी शर्मा और दो अंगरक्षक व वाहन चालक शामिल हैं. गोस्वामी ने बताया कि हमलावर सुरक्षित निकल जाने में कामयाब हो गए. सेना ने इलाके बड़े पैमाने तलाशी अभियान शुरू किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें मनमोहन ने गोलीबारी पर चिंता जताई15 मई, 2008 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान ने संघर्ष विराम तोड़ा है'14 मई, 2008 | भारत और पड़ोस जम्मू में फिर मुठभेड़, चरमपंथी की मौत12 मई, 2008 | भारत और पड़ोस भारत पाकिस्तान सीमा पर गोलीबारी09 मई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||