|
शेख हसीना को अदालत से राहत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को अदालत से कुछ राहत मिली है. कोर्ट ने कहा है कि अब शेख़ हसीना उनपर चलाए जा रहे मुक़दमों की सुनवाई के दौरान अदालत में मौजूद होने के लिए बाध्य नहीं है. अदालत के इस ताज़ा फ़ैसले से शेख हसीना को कुछ राहत ज़रूर मिलेगी और अब वो अपने उपचार आदि के लिए देश से बाहर यात्रा भी कर सकती हैं. शेख हसीना पर पिछले कुछ महीनों से बांग्लादेश में भ्रष्टाचार के कुछ आरोपों के तहत मुक़दमा चल रहा है. उनके वकील ने बताया कि कोर्ट की इस ताज़ा राहत के बाद अब शेख हसीना अमरीका जाकर वहाँ अपने कान और आँखों की तकलीफ़ का इलाज करा सकती हैं. संवाददाताओं का कहना है कि अगले कुछ दिनों में शेख़ हसीना की रिहाई हो सकती है. इस ताज़ा फ़ैसले से पहले भी एक अन्य अदालत बांग्लादेश सरकार को यह आदेश जारी कर चुकी है कि शेख हसीना को उनका पासपोर्ट लौटा दिया जाए. ग़ौरलतब है कि वर्ष 1996 से 2001 तक बांग्लादेश में सत्ता की बागडोर संभाल चुकी शेख हसीना को पिछले दिनों बांग्लादेश की अंतरिम सैन्य सरकार ने हिरासत में ले लिया था. बांग्लादेश पिछले 18 महीनों ने आपातकाल देख रहा है और वहाँ कई प्रमुख नेताओं के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार या अधिकारों के दुरुपयोग के मामले चलाए जा रहे हैं. हालांकि अंतरिम सरकार ने वादा किया है कि देश में लोकतंत्र की बहाली के लिए इस वर्ष के अंत तक आम चुनाव करवाए जाएंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें बांग्लादेश जमात प्रमुख गिरफ़्तार19 मई, 2008 | भारत और पड़ोस शेख हसीना पर जबरन वसूली का आरोप13 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में ख़ालिदा ज़िया गिरफ़्तार03 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस शेख हसीना पर रिश्वत का मामला दर्ज02 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस शेख हसीना:सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत27 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस शेख़ हसीना को गिरफ़्तार किया गया16 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस शेख़ हसीना स्वदेश वापस लौटीं07 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||