BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 09 जून, 2008 को 19:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शेख हसीना को अदालत से राहत
पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना
माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में हसीना की रिहाई संभव है
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को अदालत से कुछ राहत मिली है.

कोर्ट ने कहा है कि अब शेख़ हसीना उनपर चलाए जा रहे मुक़दमों की सुनवाई के दौरान अदालत में मौजूद होने के लिए बाध्य नहीं है.

अदालत के इस ताज़ा फ़ैसले से शेख हसीना को कुछ राहत ज़रूर मिलेगी और अब वो अपने उपचार आदि के लिए देश से बाहर यात्रा भी कर सकती हैं.

शेख हसीना पर पिछले कुछ महीनों से बांग्लादेश में भ्रष्टाचार के कुछ आरोपों के तहत मुक़दमा चल रहा है.

उनके वकील ने बताया कि कोर्ट की इस ताज़ा राहत के बाद अब शेख हसीना अमरीका जाकर वहाँ अपने कान और आँखों की तकलीफ़ का इलाज करा सकती हैं.

संवाददाताओं का कहना है कि अगले कुछ दिनों में शेख़ हसीना की रिहाई हो सकती है.

इस ताज़ा फ़ैसले से पहले भी एक अन्य अदालत बांग्लादेश सरकार को यह आदेश जारी कर चुकी है कि शेख हसीना को उनका पासपोर्ट लौटा दिया जाए.

ग़ौरलतब है कि वर्ष 1996 से 2001 तक बांग्लादेश में सत्ता की बागडोर संभाल चुकी शेख हसीना को पिछले दिनों बांग्लादेश की अंतरिम सैन्य सरकार ने हिरासत में ले लिया था.

बांग्लादेश पिछले 18 महीनों ने आपातकाल देख रहा है और वहाँ कई प्रमुख नेताओं के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार या अधिकारों के दुरुपयोग के मामले चलाए जा रहे हैं.

हालांकि अंतरिम सरकार ने वादा किया है कि देश में लोकतंत्र की बहाली के लिए इस वर्ष के अंत तक आम चुनाव करवाए जाएंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
शेख हसीना पर जबरन वसूली का आरोप
13 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
शेख हसीना पर रिश्वत का मामला दर्ज
02 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
शेख़ हसीना को गिरफ़्तार किया गया
16 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
शेख़ हसीना स्वदेश वापस लौटीं
07 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>