|
'बर्मा हज़ारों लोगों की मौत का ज़िम्मेदार' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी रक्षामंत्री राबर्ट गेट्स ने बर्मा पर आरोप लगाया है कि राहत के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों को बाधित कर वह हज़ारों तूफ़ान पीड़ितों की मौत का कारण बना है. गेट्स ने कहा कि बर्मा में चक्रवाती तूफ़ान नर्गिस के प्रभावित लोगों की मदद के लिए राहत सामग्री के साथ अमरीका के जहाज़ और विमान तूफ़ान के तत्काल बाद तैयार थे लेकिन बर्मा की सरकार ने उन्हें देश में घुसने की इजाज़त नहीं दी. उनका कहना था कि जहाँ इंडोनेशिया और बाँग्लादेश ने प्राकृतिक आपदा के बाद मदद स्वीकार की वहीं बर्मा ने इस घड़ी में ऐसा नहीं किया. अनुमान है कि इसी दो मई को आए नर्गिस नाम के तूफ़ान के बाद वहाँ 24 लाख से ज़्यादा लोग बेघर हो गए और भूख़ से जूझ रहे हैं. तूफ़ान के कारण बर्मा में कम से कम 78 हज़ार लोगों की मौत हो गई जबकि अब भी 56 हज़ार से ज़्यादा लोग लापता हैं. 'बेसमय वापसी न हो' सिंगापुर में सुरक्षा पर एक सम्मेलन में गेट्स ने कहा, "अमरीका के अलावा भी कई देशों ने महसूस किया कि मदद के उनके प्रयासों में अड़चनें पैदा की जा रही हैं."
उन्होंने कहा, "इन बाधाओं के बावजूद हम बर्मा में मदद पहुँचा रहे हैं और आगे भी मदद पहुँचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं." शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने कहा था कि तूफ़ान पीड़ियों को ज़बरन उनके घर लौटाने की कोशिश 'पूरी तरह से अस्वीकार्य' है. संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी तेरजे कैवडल की यह टिप्पणी उन ख़बरों के बाद आई जिसमें कहा गया था कि बर्मा की सैन्य सरकार ने सरकारी आपात राहत शिविरों से बेघर लोगों को निकालना शुरू कर दिया है. ख़बरों में कहा गया है कि सैन्य सरकार इन पीड़ितों को बाँस और टेंट देकर विदा कर रही है और उनसे कह रही है कि वे अपनी ज़िंदगी फिर से बसाएँ. संयुक्त राष्ट्र की मानवीय सहायता कार्यालय के समन्वय प्रमुख कैवडल ने कहा कि वे राहत शिविरों के बंद करने की पुष्टि तो नहीं कर सकते. लेकिन उन्होंने इसका भी ध्यान दिलाया कि उनके संगठन ने बिना किसी सेवा के तूफ़ान पीड़ितों को बेसमय उनके घर भेजने की सहमति नहीं दी. |
इससे जुड़ी ख़बरें सू ची की नज़रबंदी बढ़ाई गई27 मई, 2008 | भारत और पड़ोस 'सभी राहतकर्मियों को अनुमति मिलेगी'23 मई, 2008 | भारत और पड़ोस संयुक्त राष्ट्र बर्मा पर दबाव डालेगा18 मई, 2008 | भारत और पड़ोस 'तूफ़ान में एक लाख से ज़्यादा मारे गए' 08 मई, 2008 | भारत और पड़ोस बर्मा की सहायता पर हो रही है राजनीति07 मई, 2008 | भारत और पड़ोस पीड़ितों के लिए भारत ने मदद भेजी06 मई, 2008 | भारत और पड़ोस तूफ़ान में मृतकों की संख्या दस हज़ार से ज़्यादा05 मई, 2008 | भारत और पड़ोस बर्मा में भीषण तूफ़ान, 350 से ज़्यादा मरे04 मई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||