BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 05 मई, 2008 को 17:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नंदीग्राम में फिर हिंसा की ख़बर
नंदीग्राम (फ़ाइल फ़ोटो)
पिछले साल नंदीग्राम में व्यापक पैमाने पर हिंसा हुई थी
नंदीग्राम में भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रही भूमि उच्छेद प्रतिरोध समिति और सत्ताधारी सीपीएम के कार्यकर्ताओं के बीच हुए ताज़े संघर्ष में दो लोग घायल हो गए हैं.

दोनों घायल व्यक्ति भूमि उच्छेद प्रतिरोध समिति से संबद्ध हैं. उन्हें नंदीग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

समाचार एजेंसियों के मुताबिक सोमवार को दोनों पक्षों की ओर से गोलाबारी की ख़बर है.

पुलिस अधीक्षक एस पंडा ने समाचार एजेंसियों को बताया कि नंदीग्राम ब्लॉक दो के सातेंगाबाड़ी और जामबाड़ी इलाक़े में यह घटना हुई है.

हिंसा की इस घटना के बाद क़रीब पाँच सौ लोगों ने नंदीग्राम ब्लॉक एक और महेशपुर के राहत शिवरों में आश्रय लिया है.

उल्लेखनीय है कि नंदीग्राम में 11 मई को पंचायत चुनाव होने वाले हैं.

नंदीग्राम में पिछले साल में हुई हिंसा में कई लोगों की मौत हो गई थी. इस हिसा की व्यापक पैमाने पर आलोचना हुई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
नंदीग्राम पर अमरीका से ख़फ़ा वामदल
14 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
नंदीग्राम में और शवों की आशंका
11 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
नंदीग्राम में पाँच अधजले शव बरामद
06 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
नंदीग्राम पीड़ितों के लिए मुआवज़ा
16 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>