BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 01 अप्रैल, 2008 को 05:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रोज़गार गारंटी योजना पूरे देश में लागू
ग्रामीण (फ़ाइल फ़ोटो)
इस योजना के तहत ग़रीब परिवारों को 100 दिन का रोज़गार उपलब्ध कराया जाएगा
ग़रीबी दूर करने के लिए केंद्र सरकार की अब तक की सबसे बड़ी रोज़गार योजना मंगलवार से पूरे देश में लागू की जा रही है.

राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना केंद्र की सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार की सबसे महात्वाकांक्षी योजना है.

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने इस योजना को पूरे देश में लागू करने के लिए व्यापक तैयारियाँ की हैं.

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिख कर इस योजना में सहयोग देने का अनुरोध किया है, ताकि अधिक से अधिक से लोग लाभान्वित हो सकें.

इस योजना के तहत ग़रीब परिवारों के एक सदस्य को साल में कम से कम 100 दिन रोज़गार उपलब्ध कराया जाएगा.

इसके तहत काम पाने वाले व्यक्ति को प्रतिदिन कम से कम 60 रुपए की मजदूरी मिलेगी या दैनिक मजदूरी का भुगतान राज्यों में तय न्यूनतम मजदूरी के बराबर होगा.

पंचायतों की भूमिका

इसको लागू करने में पंचायतों की प्रमुख भूमिका है.

रोज़गारी गारंटी विधेयक के प्रावधानों के तहत इस योजना पर ग्राम सभा का नियंत्रण और निगरानी रहती है.

इस योजना की शुरूआत फ़रवरी, 2006 में देश के 200 ज़िलों से की गई थी.

बाद में इसमें 130 और जिलों को शामिल कर लिया गया था और मंगलवार से देश के बाकी के 274 और ज़िले इसमें शामिल हो जाएँगे.

सरकार का कहना है कि इस योजना के तहत वर्ष 2007-08 के दौरान लगभग तीन करोड़ से अधिक परिवारों को रोज़गार मुहैया कराया गया है.

विशेषज्ञों का मानना है कि इस योजना के इरादे नेक हैं.

इसके तहत रोज़गार को बतौर योजना नहीं बल्कि एक क़ानूनी हक़ के तौर पर पेश किया गया है.

श्रमिक'हर हाथ को काम...'
रोज़गार गारंटी योजना को भारत के सभी ज़िलों में लागू किया जा रहा है.
रोज़गार गारंटी योजना के तहत काम कर रहे मज़दूरन बदल सकी तस्वीर
'रोज़गार गारंटी' के एक साल बाद भी राज़स्थान के गाँवों की तस्वीर नहीं बदल सकी.
ग्रामीणयोजना नहीं क़ानून
आलोक पुराणिक का मानना है कि रोज़गार गारंटी योजना के पीछे इरादे नेक हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
रोज़गार योजना नहीं, रोज़गार क़ानून
02 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
भारत में रोज़गार गारंटी योजना लागू
02 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>