|
विधानसभा अध्यक्ष ने इस्तीफ़ा दिया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उड़ीसा विधानसभा के अध्यक्ष महेश्वर मोहंती ने सोमवार को इस्तीफ़ा दे दिया. विधानसभा की एक महिला सुरक्षाकर्मी, 29 वर्षीय गायत्री पांडा ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. शनिवार को गायत्री पांडा के लिखित रूप में शिकायत करने के बाद भुवनेश्वर की पुलिस ने मोहंती के खिलाफ़ आपराधिक मामला दर्ज किया था. उल्लेखनीय है कि स्पीकर पर आरोप लगाने के बाद गायत्री पांडा ग़ायब है. उन्होंने कुछ महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं के ज़रिए शिकायत लिखकर भिजवाई थी. पांडा का कहना है कि उनकी जान को ख़तरा है. प्रदर्शन पिछले पाँच दिनों से विपक्षी पार्टियाँ विधानसभा की कार्यवाही चलने नहीं दे रहे थे. वे लगातार महेश्वर मोहंती के इस्तीफ़े की माँग कर रहे थे. कुछ महिला संगठन भी मोहंती के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे थे. महेश्वर मोहंती ने कहा कि विधानसभा की मर्यादा और स्पीकर के पद की गरिमा का ख़्याल रखते हुए वे इस्तीफ़ा दे रहे हैं. इसी मामले से जुड़े एक अन्य घटना में उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने खेल मंत्री देवाशीष नायक को अपने मंत्रिमंडल से हटाने की सिफ़ारिश की है. पार्टी के कई नेताओं ने देवाशीष नायक पर आरोप लगाया था कि वे 'स्पीकर को बदनाम' करने की साज़िश रच रहे थे. मोहंती ने भी अपने ख़िलाफ़ 'साज़िश' की बात की थी. | इससे जुड़ी ख़बरें विधानसभा अध्यक्ष के ख़िलाफ़ मामला दर्ज27 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस उड़ीसा में विपक्षी दलों का बंद का आव्हान08 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस उड़ीसा की घटना त्रासदीः सोनिया गांधी11 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस कांग्रेस को सक्रिय करने की कोशिश30 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||