|
इंदौर में सिमी के नेता नागौरी गिरफ़्तार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मध्य प्रदेश पुलिस का कहना है कि उसने इंदौर से प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ़ इंडिया (सिमी) के 12 नेताओं को गिरफ़्तार किया गया है. गिरफ़्तार किए जाने वालों में सिमी के राष्ट्रीय महासचिव सफ़दर नागौरी भी शामिल हैं. बुधवार की रात मध्यप्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ़) ने इन सभी लोगों को गिरफ़्तार किया. पुलिस के मुताबिक गिरफ़्तार किए जाने वालों में सिमी की कर्नाटक इकाई के प्रमुख शिबली भी शामिल हैं. इंदौर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि बुधवार रात ये गिरफ़्तारियाँ हुई हैं. हथियार बरामद पुलिस के मुताबिक इन लोगों के पास से सात पिस्तौलें भी बरामद हुईं हैं. राज्य पुलिस इन गिरफ़्तारियों को एक बड़ी कामयाबी मान रही है. उसका कहना है कि वो काफ़ी दिनों से इनकी तलाश कर रही थी. गिरफ़्तार किए गए सफ़दर नागौरी इन दिनों प्रतिबंधित संगठन सिमी के प्रमुख नेता माने जाते हैं. नागौरी के ख़िलाफ़ देश में ग़ैरक़ानूनी गतिविधियाँ चलाने का आरोप है. इस मामले में सफ़दर नागौरी को वांछित अपराधी घोषित कर दिया गया था. केंद्र सरकार ने सिमी को चरनपंथी संगठन मानते हुए प्रतिबंधित लगा रखा है. सिमी पर मालेगाँव और मुंबई में धमाके कराने का भी आरोप लगा था. हालांकि, संगठन इससे लगातार इनकार करता आया है. | इससे जुड़ी ख़बरें हमें बेवजह बदनाम किया जा रहा है:सीमी13 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस दो संगठनों ने निंदा और खंडन किया12 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस सिमी नेताओं पर से मुक़दमे हटे06 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मालेगाँव धमाके: गुत्थी सुलझाने का दावा27 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||