BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 08 दिसंबर, 2007 को 11:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भाजपा नेता सुरेश मेहता ने इस्तीफ़ा दिया
भाजपा नेता
सुरेश मेहता ने कहा है कि केंद्रीय नेतृत्व ने पार्टी के बजाय व्यक्ति को ही महत्व दिया
गुजरात विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे क़रीब आ रहे हैं, मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की मुश्किलें और बढ़ती नज़र आ रही हैं.

मोदी पहले से ही पार्टी में कुछ असंतोष देख रहे हैं, शनिवार को पार्टी की राज्य इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने इस्तीफ़ा देकर उनके प्रति असंतोष को और हवा दे दी है.

गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सुरेश मेहता ने इस्तीफ़ा देते हुए कहा है कि जिस तरह से राज्य में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति हो गई है, उसे देखते हुए इस्तीफ़ा देने का यह सबसे सही समय है.

उन्होंने बीबीसी संवाददाता से कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने पार्टी के बजाय एक ही व्यक्ति को महत्व दिया जिसके कारण पार्टी में असंतोष बढ़ा है.

सुरेश मेहता ने स्पष्ट तौर पर कहा कि वो राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से असहमत हैं और पार्टी में संगठन के ऊपर एक व्यक्ति विशेष के हावी होने से नाराज़ हैं.

यह पूछे जाने पर कि उन्होंने असंतोष व्यक्त करने और इस्तीफ़ा देने के लिए यही समय क्यों चुना, मेहता ने कहा कि वो पिछले कुछ समय से ऐसा करने की सोच रहे थे पर इस्तीफा देने का यही समय था.

हालांकि उन्होंने कहा कि इस्तीफ़े के बावजूद के पार्टी के ख़िलाफ़ प्रचार में नहीं उतरेंगे.

पर मोदी को व्यक्तिगत रूप से घेरते हुए उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में वो मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ प्रचार करेंगे.

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल पहले से ही नरेंद्र मोदी से नाराज़ चल रहे हैं और नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ खुलकर सार्वजनिक रूप से बयान देते रहे हैं.

हालांकि जानकारों की राय में राज्य स्तर पर नेतृत्व का अभाव झेल रही कांग्रेस को भाजपा अध्यक्ष के इस्तीफे से कितना लाभ मिल पाएगा, यह कह पाना मुश्किल है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'आयोग सोनिया के ख़िलाफ़ कार्रवाई करे'
08 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
अख़बारों में मोदी की आलोचना
07 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
मोदी के बयान का मामला अदालत में
07 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
मोदी बयान पर वकील ने पल्ला झाड़ा
06 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
गुजरात में चुनावी माहौल गर्माया
06 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>