BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 30 नवंबर, 2007 को 13:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मलेशिया के तमिलों का मुद्दा संसद में उठा
संसद
विदेश मंत्री संसद में बयान देंगे: प्रधानमंत्री
मलेशिया में भारतीय मूल के तमिल लोगों के साथ हो रहे कथित बुरे बर्ताव का मुद्दा भारतीय संसद में उठा है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि दुनिया के किसी भी भाग में जब भारतीय मुश्किल का सामना करते हैं तो सरकार को चिंता होती है.

समाचार एजेंसियों के अनुसार इस विषय पर पत्रकारों के सवाल का सतर्कतापूर्ण जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, "दुनिया के किसी भी हिस्से में जब भारतीय लोग मुश्किल का सामना करते हैं तो सरकार को चिंता होती है."

प्रधानमंत्री ने इस मामले में कुछ और कहने से इनकार कर दिया. उनका कहना था कि संसद का सत्र चल रहा है और विदेश मंत्री इस विषय पर बयान देंगे.

सांसदों की चिंता

उधर राज्यसभा में शून्यकाल में इस मुद्दे पर बयान देते हुए संसदीय कार्यों के राज्यमंत्री सुरेश पचौरी ने कहा कि सरकार इस मामले को मलेशिया सरकार के साथ उठाएगी.

 यह निंदनीय है. मलेशिया के मंत्री को इस तरह की बात कहने का कोई अधिकार नहीं है. भारत सरकार को इस मामले में आवश्यक कदम उठाने चाहिए
डीएमके सांसद

पचौरी ने कहा, "इस मामले को राजनयिक स्तर पर उठाया जा रहा है."

शुक्रवार को राज्यसभा में सदस्यों ने इस संदर्भ में मलेशिया की सरकार के एक मंत्री की तमिलनाडु के मुख्यमंत्री करुणानिधि पर की गई टिप्पणी का मुद्दा उठाया.

समाचार एजेंसियों के अनुसार मलेशियाई मंत्री की ओर से कहा गया था कि करुणानिधि मलेशिया में जो घट रहा है उससे परे रहें.

राज्यसभा में द्रविड़ मुनेत्र कषगम यानी डीएमके के आर शानमुगासमुद्रम ने सरकार का ध्यान मुख्यमंत्री करुणानिधि पर की गई टिप्पणी की ओर दिलाया.

उन्होंने कहा, "यह निंदनीय है. मलेशिया के मंत्री को इस तरह की बात कहने का कोई अधिकार नहीं है. भारत सरकार को इस मामले में आवश्यक कदम उठाने चाहिए."

भाजपा के एसएस आहलुवालिया ने मांग की कि सरकार इस मामले पर मलेशिया के राजदूत से स्पष्टीकरण मांगे.

कांग्रेस के बीएस गनानादेसीकान ने भी मुख्यमंत्री करुणानिधि पर की गई टिप्पणी पर चिंता जताई.

इससे जुड़ी ख़बरें
मलेशिया में भगदड़
31 जुलाई, 2002 | पहला पन्ना
अवैध आप्रवासियों को कोड़े
10 अगस्त, 2002 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>