| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मलेशिया को ज़रूरत भारतीय नाइयों की
मलेशिया में नाइयों की कमी हो गई है और उसे पूरा करने के लिए भारतीय नाइयों की माँग हो रही है. मलेशिया में पेनांग के नाइयों के संघ ने देश के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अहमद बदावी से अपील की है कि देश के उत्तरी हिस्से में पारंपरिक भारतीय नाइयों की ज़बरदस्त कमी को देखते हुए भारत से नाइयों को आने दिया जाए. मलेशिया के अख़बार 'द स्टार' के ऑनलाइन संस्करण में छपी ख़बर के अनुसार संघ के सचिव वी सेगर ने लगभग डेढ़ हज़ार नाइयों की कमी की बात कही है. सेगर के अनुसार पेर्लिस, केदाह, पेनांग और उत्तरी पेराक की लगभग साढ़े तीन सौ दुकानों में इन नाइयों की सख़्त ज़रूरत है. सेगर ने कहा, "पिछले साल से अब तक उत्तरी हिस्सों में 25 से भी अधिक भारतीय नाइयों की दुकानें बंद हो गई हैं क्योंकि लोगों की कमी है." उनका कहना था कि उनकी ही तीन दुकानों में 12 नाइयों की कमी है. सेगर के मुताबिक उनका भतीजा और वहाँ रामकृष्ण अनाथालय का एक नागरिक प्रशिक्षण तो ले रहा है मगर उन्हें और नाइयों की ज़रूरत है. उन्होंने कहा कि ये मसला मलेशियाई भारतीय कांग्रेस के प्रमुख एस स्वामी वेल्लु के सामने भी उठाया गया मगर कोई फ़ायदा नहीं हुआ. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||