BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 20 नवंबर, 2007 को 11:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
झारखंड में प्रदर्शन और गिरफ़्तारियाँ

पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा सहित 200 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है
भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता आनंद कच्छप की सोमवार की शाम को की गई हत्या के विरोध में बुलाए गए रांची बंद के दौरान झारखंड की राजधानी में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त रहा.

राज्य के दूसरे हिस्सों में माओवादियों के आह्वान पर बुलाई गए 48 घंटों के बंद की वजह से सोमवार से ही सामान्य ज़िंदगी थमी पड़ी है.

आनंद कच्छप रांची महानगर भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष थे.

वे रांची के कोकर इलाके में अपनी दुकान के बाहर खड़े थे तभी अज्ञात हमलावरों नें उन पर नजदीक से गोलियां चलाईं जिस कारण उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

घटना के विरोध में भारतीय जनता पार्टी नें मंगलवार को रांची बंद बुलाया. बंद की वजह से राजधानी में सभी स्कूल, कॉलेज और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे.

सड़कों पर यातायात भी ठप रहा. पार्टी के कार्यकर्ताओं नें सुबह से ही सड़कों पर उतरकर अपने गुस्से का इजहार किया और जो चंद दुकानें खुली थीं, उन्हें जबरन बंद करवा दिया.

पुलिस का कहना है कि उसने जबरन दुकानें बंद करवा रहे भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा समेत 200 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार किए गए लोगों में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पशुपतिनाथ सिंह, विधायक सीपी सिंह शामिल हैं.

रांची के सीनियर एसपी मानविंदर सिंह भाटिया नें कहा कि अब तक हमलावरों की पहचान नहीं की जा सकी है. घटना से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता काफ़ी नाराज़ हैं.

पूर्व मुख्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने बीबीसी से बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि वे शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे मगर उन्हें पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया.

उन्होंने कहा, "राज्य में अपराधियों का बोल बाला है. अब तो सड़कों पर चलना भी मुश्किल हो गया है. कौन कब मारा जाएगा, कहना मुश्किल है. प्रशासन पर से सरकार की पकड़ खत्म हो गई है."

इससे जुड़ी ख़बरें
विकास सबसे बड़ी चुनौतीःकोड़ा
15 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
क्या हैं झारखंड के लोगों के सरोकार?
27 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
झारखंड में 'गुरुजी' की पकड़ मज़बूत
22 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
झारखंड में चरम पर नक्सलवाद
27 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
मुठभेड़ में तीन माओवादी मारे गए
28 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>