BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 01 नवंबर, 2007 को 10:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
निठारी हत्याकांड में सीबीआई को नोटिस
निठारी से लापता बच्चों के अभिभावक
निठारी गाँव के लापता बच्चों के परिजनों में भारी आक्रोश है
नोएडा के निठारी गाँव में बच्चों के साथ यौन दुराचार और हत्या के मामले में एक पीड़ित के परिजन की याचिका पर उच्चतम न्यायालय ने केंद्रीय जाँच ब्यूरो यानी सीबीआई को नोटिस जारी किया है.

ग़ौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में निठारी में एक बंगले के पीछे से कई बच्चों और महिलाओं के कंकाल मिले थे. इसके बाद इस मामले की जाँच सीबीआई को सौंप दी गई थी.

एक पीड़ित की माँ का आरोप है कि सीबीआई इस मामले में आरोपी मोनिंदर सिंह पंधेर को बचाने की कोशिश कर रही है.

बंदना सरकार ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल कर दावा किया है कि आरोपी को बचाने के लिए उनके पति जतिन सरकार की कथित रूप से हत्या कर दी गई.

बंदना सरकार के अनुसार, जतिन के पास पंधेर का इक़बालिया बयान था.

बंदना सरकार की बेटी पिंकी के साथ पंधेर और उसके नौकर सुरेंद्र सिंह कोली ने कथित रूप से बलात्कार करके उसकी हत्या कर दी थी.

मामला

पिछले साल दिल्ली से सटे नोएडा के निठारी गाँव में एक घर के पीछे नाले से कई बच्चों के कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई थी.

मोनिंदर सिंह पंधेर और उनका नौकर सुरेंद्र कोली मुख्य अभियुक्त हैं

निठारी के लोगों के मुताबिक पिछले कुछ महीनों में आसपास से 40 बच्चे लापता हो चुके हैं.

सीबीआई को भी अपनी खोजबीन के दौरान मानव हड्डियों के कुछ हिस्से और 40 ऐसे पैकेट मिले जिनमें मानव अंगों को भरकर नाले में फेंक दिया गया था.

पुलिस का कहना है कि हत्या से पहले सभी का यौन शोषण किया गया था. सीबीआई ने इस सिलसिले मे कुल 19 मामले दर्ज किए हैं.

सीबीआई ने पायल की हत्या के मामले में मोनिंदर सिंह पंधेर, उनके नौकर सुरेंद्र कोली और एक महिला पुलिसकर्मी को अभियुक्त बनाया है.

इस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने मोनिंदर सिंह पंधेर के ख़िलाफ़ हत्या और बलात्कार के आरोप तय किए हैं.

जबकि जांच एजेंसी ने पिंकी सरकार के अपहरण, बलात्कार और हत्या के मामले में सुरेन्द्र कोली के ख़िलाफ़ विशेष अदालत में यह आरोपपत्र दाखिल किया.

इससे जुड़ी ख़बरें
पंधेर पर हत्या और बलात्कार के आरोप तय
12 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
निठारी मामले में आरोप पत्र दाखिल
22 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
निठारी कांड: कोली का इक़बालिया बयान
01 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
निठारी जाँच कमेटी ने रिपोर्ट सौंपी
17 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सीबीआई ने संभाला निठारी का मामला
10 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>