BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 21 मार्च, 2007 को 13:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
निठारी मामले में सब-इंस्पेक्टर गिरफ़्तार
मोनिंदर सिंह पंधेर और सुरेंद्र कोली
मोनिंदर सिंह पंधेर और सुरेंद्र कोली इस मामले में अभियुक्त हैं
नोएडा के निठारी गाँव में बच्चों और महिलाओं के कंकाल मिलने के मामले की जाँच कर रही सीबीआई ने बर्ख़ास्त सब-इंस्पेक्टर सिमरनजीत कौर को पूछताछ के लिए गिरफ़्तार किया है. इस मामले में यह पहली गिरफ़्तारी है.

सिमरनजीत कौर उस समय निठारी पुलिस चौकी की प्रभारी थीं जब वहाँ से बच्चे लापता हुए थे. उन पर मामले में लापरवाही बरतने आरोप है.

पिछले वर्ष दिसंबर में नोएडा के सेक्टर 31 स्थित मोनिंदर सिह पंधेर के घर के पास नाले से कंकाल मिलने के बाद सिमरनजीत कौर को उत्तर प्रदेश सरकार ने बर्ख़ास्त कर दिया था.

इस मामले में शहर के कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निलंबित भी किया जा चुका है.

सीबीआई प्रवक्ता ने इस गिरफ़्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि उन पर इस मामले में लापरवाही बरतने का आरोप है और पूछताछ की जा रही है.

सीबीआई उनसे पछताछ करके यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस मामले में उन्हें वित्तीय फ़ायदा तो नहीं पहुँचाया गया.

इससे पहले फ़रवरी में भी सीबीआई ने सिमरनजीत कौर से पूछताछ की थी और मेरठ स्थित उनके आवास पर छापा भी मारा था.

 सिमरनजीत कौर को गिरफ़्तार किया गया है और उन पर लापरवाही बरतने का आरोप है
सीबीआई प्रवक्ता

सीबीआई ने सिमरनजीत कौर से पायल नामक महिला की हत्या की जाँच को कथित रूप से बाधित करने के उनके प्रयासों के बारे में भी सवाल किए हैं.

छापे के दौरान एजेंसी को कथित रूप से कुछ ऐसी फाइलें भी मिली थीं, जिनमें कुछ लापता बच्चों और महिलाओं के बारे में जानकारी थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
'निठारी कांड काफ़ी हद तक सुलझा'
09 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
'मानव अवशेषों से भरे 40 पैकेट मिले'
15 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
निठारी में 'और मानव कंकाल मिले'
14 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
निठारी का सच और हमारा सच
11 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
अभियुक्तों की पुलिस हिरासत बढ़ी
10 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सीबीआई ने संभाला निठारी का मामला
10 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
निठारी मामले की जाँच में कई खामियाँ
09 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
मुलायम सीबीआई जाँच पर राज़ी
05 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>