|
निठारी मामले में सब-इंस्पेक्टर गिरफ़्तार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नोएडा के निठारी गाँव में बच्चों और महिलाओं के कंकाल मिलने के मामले की जाँच कर रही सीबीआई ने बर्ख़ास्त सब-इंस्पेक्टर सिमरनजीत कौर को पूछताछ के लिए गिरफ़्तार किया है. इस मामले में यह पहली गिरफ़्तारी है. सिमरनजीत कौर उस समय निठारी पुलिस चौकी की प्रभारी थीं जब वहाँ से बच्चे लापता हुए थे. उन पर मामले में लापरवाही बरतने आरोप है. पिछले वर्ष दिसंबर में नोएडा के सेक्टर 31 स्थित मोनिंदर सिह पंधेर के घर के पास नाले से कंकाल मिलने के बाद सिमरनजीत कौर को उत्तर प्रदेश सरकार ने बर्ख़ास्त कर दिया था. इस मामले में शहर के कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निलंबित भी किया जा चुका है. सीबीआई प्रवक्ता ने इस गिरफ़्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि उन पर इस मामले में लापरवाही बरतने का आरोप है और पूछताछ की जा रही है. सीबीआई उनसे पछताछ करके यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस मामले में उन्हें वित्तीय फ़ायदा तो नहीं पहुँचाया गया. इससे पहले फ़रवरी में भी सीबीआई ने सिमरनजीत कौर से पूछताछ की थी और मेरठ स्थित उनके आवास पर छापा भी मारा था. सीबीआई ने सिमरनजीत कौर से पायल नामक महिला की हत्या की जाँच को कथित रूप से बाधित करने के उनके प्रयासों के बारे में भी सवाल किए हैं. छापे के दौरान एजेंसी को कथित रूप से कुछ ऐसी फाइलें भी मिली थीं, जिनमें कुछ लापता बच्चों और महिलाओं के बारे में जानकारी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'निठारी कांड काफ़ी हद तक सुलझा'09 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'मानव अवशेषों से भरे 40 पैकेट मिले'15 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस निठारी में 'और मानव कंकाल मिले' 14 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस निठारी का सच और हमारा सच11 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस अभियुक्तों की पुलिस हिरासत बढ़ी10 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस सीबीआई ने संभाला निठारी का मामला 10 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस निठारी मामले की जाँच में कई खामियाँ09 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मुलायम सीबीआई जाँच पर राज़ी 05 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||