|
पाकिस्तान में नए सेनाध्यक्ष का नाम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रपति और सेनाध्यक्ष जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ ने ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई के पूर्व प्रमुख लेफ़्टिनेंट जनरल अशफ़ाक़ कियानी को तरक्क़ी देकर सेनाध्यक्ष नामज़द किया है. जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ ने लेफ़्टिनेंट जनरल तारिक़ मजीद को ज्वाइंट चीफ़्स ऑफ़ स्टाफ़ कमिटी का प्रमुख नामज़द कर दिया है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल वहीद अरशद ने बीबीसी से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की और बताया की अभी परवेज़ मुशर्रफ़ ने सेनाध्यक्ष का ओहदा नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा, "जब सदर जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ सेनाध्यक्ष का ओहदा छोड़ देंगे उस रोज़ जनरल अशफ़ाक़ परवेज़ कियानी नए सेनाध्यक्ष बन जाएँगे." उन्होंने इस बात की भी तस्दीक़ की कि लेफ़्टिनेंट जनरल तारिक़ मजीद और लेफ़्टिनेंट जनरल अशफ़ाक़ परवेज़ कियानी को जनरल के ओहदे पर तरक्क़ी दे दी गई है. लेफ्टिनेंट जनरल तारिक़ मजीद रावलपिंडी कोर के कमांडर थे जिनकी जगह मोहसिन कमाल को तरक़्क़ी देकर मेजर जनरल से लेफ़्टिनेंट जनरल और कोर कमांडर बना दिया गया है. लेफ़्टिनेंट जनरल अशफ़ाक़ परवेज़ कियानी की जगह मेजर जनरल नदीम ताज को लेफ़्टिनेंट जनरल के ओहदे पर तरक्क़ी दे कर आईएसआई का प्रमुख बनाने की घोषणा हो चुकी है. राजनीति के जानकारों का कहना है कि जब सुप्रीम कोर्ट जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ को सेनाध्यक्ष रहते हुए राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी है, ऐसे में नए सेनाध्यक्ष की नामज़दगी से यही लगता है कि मुशर्रफ़ और बेनज़ीर के बीच समझौता हो चुका है. | इससे जुड़ी ख़बरें वर्दी के साथ चुनाव लड़ने की अनुमति28 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में दो दशक का घटनाक्रम28 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति नहीं तो सेनाध्यक्ष ही सही25 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'मुशर्रफ़ सेनाध्यक्ष का पद छोड़ देंगे'18 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान राष्ट्रपति चुनाव छह अक्तूबर को20 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ ने की सेना में अहम नियुक्तियाँ21 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाक में विपक्षी नेता हिरासत में लिए गए23 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान के हालात पर अमरीका 'चिंतित'24 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||