|
'मुशर्रफ़ सेनाध्यक्ष का पद छोड़ देंगे' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी राष्ट्रपति के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि राष्ट्रपति चुने जाने और शपथ लेने के बाद परवेज़ मुशर्रफ़ सेनाध्यक्ष का पद छोड़ देंगे. सुप्रीम कोर्ट में दिए बयान में उनके वकील ने कहा कि यदि परवेज़ मुशर्रफ़ राष्ट्रपति चुने गए तो वो सेना के पद के बिना शपथ लेंगे. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ की ओर से ऐसा बयान पहली बार अदालत में दिया गया है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के ख़िलाफ़ राजनीतिक असंतोष बढ़ता जा रहा है लेकिन न्यायपालिका उनकी सबसे बड़ी विरोधी बनकर उभरी है. संवाददाता का कहना है कि हाल के दिनों में पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के ख़िलाफ़ कई फ़ैसले सुनाए हैं. इसके पहले सोमवार को पाकिस्तान के सत्तारूढ़ दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (क्यू) के महासचिव मुशाहिद हुसैन सईद ने कहा था कि राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ की 15 नवंबर तक सेनाध्यक्ष पद छोड़ने की योजना है. मुशाहिद हुसैन सईद का कहना था,'' हमें उम्मीद है कि राष्ट्रपति चुने जाने के बाद इंशाअल्लाह जनरल मुशर्रफ़ 15 नवंबर से पहले राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे और वह भी वर्दी के बिना.'' ग़ौरतलब है कि परवेज़ मुशर्रफ़ ने 1999 में तख़्ता पलट से सत्ता हासिल की थी. चेतावनी इधर पाकिस्तान में विपक्षी दलों ने कहा है कि अगर राष्ट्रपति मुशर्रफ़ फिर इस पद के लिए चुनाव लड़ते हैं तो वे राष्ट्रीय और प्रांतीय एसेंबलियों से इस्तीफ़ा दे देंगे. इससे पहले पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने कहा था कि कोई भी व्यक्ति सेना प्रमुख रहते हुए राष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकता है. इसके अलावा सरकारी कर्मचारी के तौर पर सेवानिवृत्त होने के दो साल बाद ही चुनाव लड़ने की पाबंदी भी उन पर नहीं होगी. यानी परवेज़ मुशर्रफ़ सेना अध्यक्ष का पद रखते हुए भी चुनाव लड़ सकेंगे. विपक्षी दलों का गठबंधन पहले देश में आम चुनाव कराने की माँग कर रहा है लेकिन परवेज़ मुशर्रफ़ चाहते हैं कि उससे पहले वो दोबारा राष्ट्रपति पद के लिए चुन लिए जाएँ. |
इससे जुड़ी ख़बरें मुशर्रफ़ मामले पर कोर्ट की कड़ी टिप्पणी17 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'मुशर्रफ़ सेनाध्यक्ष पद छोड़ देंगे'17 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस विपक्षी दलों ने इस्तीफ़े की धमकी दी16 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर की वापसी 18 अक्तूबर को14 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस नवाज़ का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुँचा11 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'जब ख़ुमैनी बनने का ख़्वाब पुलिस के इरादों से टकराया...'11 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस लौट के नवाज़ सऊदी अरब आए10 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||