|
पाकिस्तान में विपक्षी सांसदों का इस्तीफ़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में विपक्षी सांसदों और प्रांतीय असेंबली के विधायकों ने शनिवार को होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के विरोध में संसद से इस्तीफ़ा दे दिया है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नेशनल असेंबली के 85 सांसदों ने और प्रांतीय असेंबली के 79 विधायकों ने इस्तीफ़ा दिया है. विपक्षी दल राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के दोबारा राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने का विरोध कर रहे हैं और इसी के तहत सांसदों और विधायकों ने इस्तीफ़े दिए हैं. मुशर्रफ़ के राष्ट्रपति पद के लिए पर्चा भरे जाने के विरोध में अदालत में अपील भी दायर की गई है. ये अपील उन दो लोगों ने दायर की है जिन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए पर्चा दाख़िल किया है. हालांकि पिछले शुक्रवार को पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने उन याचिकाओं को ख़ारिज कर दिया था जिसमें मुशर्रफ़ के दो पदों पर बने रहने को चुनौती दी गई थी. विपक्षी दलों के एक महत्वपूर्ण नेता मौलाना फ़ज़लुर्रहमान का कहना है कि इस्तीफ़ा देने के इस क़दम के ज़रिए कोशिश की गई है कि मुशर्रफ़ के चुनाव को वैधता न मिले. राष्ट्रपति पद के लिए प्रांतीय असेंबली के सदस्यों को वोट देना होता है. हालांकि मुशर्रफ़ के सहयोगी दलों के पास मुशर्रफ़ के चुने जाने के लिए ज़रुरी वोट हैं. विपक्षी दलों का कहना है कि राष्ट्रपति मुशर्रफ़ सेनाध्यक्ष पद छोड़ें और साथ ही पहले प्रांतीय असेंबलियों के चुनाव कराएं जिसके बाद राष्ट्रपति चुनाव हों. | इससे जुड़ी ख़बरें वर्दी के साथ चुनाव लड़ने की अनुमति28 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में दो दशक का घटनाक्रम28 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति नहीं तो सेनाध्यक्ष ही सही25 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'मुशर्रफ़ सेनाध्यक्ष का पद छोड़ देंगे'18 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान राष्ट्रपति चुनाव छह अक्तूबर को20 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ ने की सेना में अहम नियुक्तियाँ21 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाक में विपक्षी नेता हिरासत में लिए गए23 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान के हालात पर अमरीका 'चिंतित'24 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||