BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 02 अक्तूबर, 2007 को 15:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बेनज़ीर के ख़िलाफ़ मामले वापस होंगे
बेनज़ीर भुट्टो
बेनज़ीर भुट्टो पाकिस्तान लौटने की घोषणा कर चुकी हैं
पाकिस्तान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्षी पीपुल्स पार्टी की नेता बेनज़ीर भुट्टो के ख़िलाफ़ लगे भ्रष्टाचार के आरोप वापस लेने का फ़ैसला किया है.

ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान में आगामी शनिवार यानी छह अक्तूबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं जिसके लिए परवेज़ मुशर्रफ़ मुख्य उम्मीदवार हैं.

उनकी वर्दी को लेकर काफ़ी हंगामा भी हो रहा है और अनेक विपक्षी दलों का कहना है कि परवेज़ मुशर्रफ़ सेनाध्यक्ष के पद पर रहते हुए राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लड़ सकते.

इन्हीं माँगों के साथ अस्सी से ज़्यादा विपक्षी सांसदों ने इस्तीफ़े भी दे दिए हैं और उन्होंने मुशर्रफ़ के चुनाव को अदालत में फिर से चुनौती दी है.

संवाददाताओं का कहना है कि परवेज़ मुशर्रफ़ छह अक्तूबर को होने वाले चुनाव को कुछ वैधता दिलाने की कोशिशें कर रहे हैं और इसी के तहत पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की अध्यक्षा बेनज़ीर भुट्टो के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के मामले वापस लेने का फ़ैसला किया गया.

पाकिस्तान के संघीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को बेनज़ीर भुट्टो के ख़िलाफ़ आरोप वापस लेने का फ़ैसला किया. मंत्रिमंडल की यह बैठक प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ की अध्यक्षता में हुई.

संघीय रेल मंत्री शेख़ रशीद अहमद ने पत्रकारों को बताया कि इस बैठक में राष्ट्रपति चुनाव के बारे में भी बातचीत हुई और बेनज़ीर भुट्टो के ख़िलाफ़ आरोप वापस लेने के अलावा कुछ अन्य महत्वपूर्ण मामलों पर भी चर्चा हुई.

शेख़ रशीद अहमद ने स्पष्ट रूप से कहा कि संघीय मंत्रिमंडल ने बेनज़ीर भुट्टो के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार मामले वापस लेने का फ़ैसला किया है हालाँकि भुट्टो के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के मुद्दे पर मंत्रिमंडल में अब भी कुछ ऐतराज़ थे.

शेख़ रशीद अहमद ने कहा कि बेनज़ीर भुट्टो की माँग रही है कि सेक्शन 58 (2) बी को रद्द किया जाए और उनके ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार मामले वापस लिए जाएँ.

सूचना उपमंत्री तारिक़ अज़ीम ने समाचार एजेंसी एपी से कहा कि राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ जल्दी ही ऐसे मामलों में आम माफ़ी का ऐलान करेंगे जिनमें राजनीतिक नेताओं पर 1999 तक भ्रष्टाचार के आरोप हैं और उनमें सज़ाएँ नहीं हुई हैं.

तारिक़ अज़ीम ने यह भी कहा कि पाकिस्तान सरकार और भुट्टो के प्रतिनिधियों के बीच लंदन और इस्लामाबाद में मंगलवार को बातचीत हुई है लेकिन पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की तरफ़ से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है.

अलबपत्ता पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी - पीपीपी के ब्रिटेन अध्यक्ष हसन अहमद बुखारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, "कभी-कभी वे इस तरह के फ़ैसले करते हैं जिनसे भ्रम पैदा होता है."

हसन अहमद बुखारी ने कहा कि बेनज़ीर भुट्टे के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के मामले वापिस लेने के फ़ैसले के इस समाचार का पीपीपी की नज़र में कोई वज़न नहीं है और पार्टी शनिवार को मतदान के बारे में अपना स्वतंत्र फ़ैसला लेगी.

ग़ौरतलब है कि बेनज़ीर भुट्टो ने 18 अक्तूबर को पाकिस्तान लौटने और संसदीय चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया है. भुट्टो पिछले क़रीब आठ साल से देश से बाहर हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
वर्दी के साथ चुनाव लड़ने की अनुमति
28 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान में दो दशक का घटनाक्रम
28 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान के हालात पर अमरीका 'चिंतित'
24 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>