BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'दर्जनों चरमपंथियों' को मारने का दावा
पाकिस्तानी सेना
इस्लामाबाद की लाल मस्जिद कांड के बाद से पाकिस्तानी सैनिकों के खिलाफ हमलों में तेज़ी आई है
पाकिस्तानी सेना ने अफ़ग़ान सीमा के नज़दीक दक्षिण वजीरिस्तान के कबायली इलाके नवाज़कोट के करीब हुई लडा़ई में लगभग 70 चरमपंथियों को मारने का दावा किया है.

उधर चरमपंथियों ने भी क़रीब 150 पाकिस्तानी सैनिकों के मारने का दावा किया है. हालांकि दोनों ओर के दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है.

जानकारी के मुताबिक इस क्षेत्र में गुरुवार सुबह से ही सेना और तालेबान समर्थक चरमपंथियों के बीच भीषण संघर्ष जारी है.

कई घंटों तक चले इस संघर्ष में दोनों ओर से भारी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि इस संघर्ष में दर्जनों लोगों की मौत हो गई है.

हालांकि सेना के एक प्रवक्ता ने बाद में बताया कि चरमपंथियों ने सेना के ठिकाने पर हमला करके उसे अपने कब्ज़े में लेने की कोशिश की लेकिन वो ऐसा कर पाने में नाकाम रहे.

प्रवक्ता ने बताया कि सैनिक कार्रवाई में 25 चरमपंथी मारे गए जबकि सेना के दो जवानों को भी जान गँवानी पड़ी. इससे पहले बुधवार को हुई सैनिक कार्रवाई में सेना 40 चरमपंथियों के मारे जाने का दावा कर चुकी है.

सेना के इन दावों को खारिज करते हुए चरमपंथियों ने अपनी ओर से किसी के भी मारे जाने की बात को ग़लत बताया है.

स्थानीय नागरिक अधिकारियों की मानें तो इस संघर्ष में सेना को ज़्यादा नुकसान उठाना पड़ा है क्योंकि चरमपंथियों ने उस स्कूल के परिसर को अपने हमले का निशाना बनाया था जिसमें सैनिक अपना शिविर लगाकर रुके हुए थे.

गौरतलब है कि गत जुलाई में इस्लामाबाद की लाल मस्जि़द में सेना की कार्रवाई के बाद से पाकिस्तानी सेना पर हमले और उनके अपहरण के मामलों में एकदम से तेज़ी आ गई है.

सेना और चरमपंथियों के बीच यह संघर्ष ऐसे समय में चल रहा है जब अमरीकी उपविदेश मंत्री जान नेग्रोपोंट पाकिस्तान की यात्रा पर आए हुए हैं. उन्होंने बुधवार को ही पाकिस्तान के चरमपंथ के खिलाफ उठाए गए कदमों की तारीफ की थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सेना के साथ संघर्ष में 35 चरमपंथी मरे
23 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
सेना के काफ़िले पर हमला, 17 मरे
18 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
पाक सैनिकों को 'अगवा' करने का दावा
30 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
बारह पाकिस्तानी सैनिकों का अपहरण
12 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>