BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 09 सितंबर, 2007 को 06:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नवाज़ शरीफ़ की वापसी से पहले सरगर्मी तेज़
शरीफ़
शरीफ़ 10 सितंबर को पाकिस्तान जा रहे हैं
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की प्रस्तावित स्वदेश वापसी से पहले वहाँ राजनीतिक सरगर्मी तेज़ हो गई है. देश के सभी हवाई अड्डों को 'हाई अलर्ट' पर रखा गया है.

नवाज़ शरीफ़ किस रूट से और किस उड़ान से पाकिस्तान जाएंगे, इसको गुप्त रखा गया है.

नवाज़ शरीफ़ से लंदन में जब पत्रकारों ने पूछा कि वो किस रूट से पाकिस्तान जाएंगे तो उनका कहना था, "हमारे पास तीन-चार विकल्प हैं."

उन्होंने ये भी कहा कि वर्ष 2001 में निर्वासन की जो अवधि तय की गई थी वो पाँच साल की थी, दस साल के लिए नहीं.

नवाज़ शरीफ़ ने कहा कि जब वो अटक के क़िले में बंद थे तो लेबनान के राजनीतिक नेता साद हरीरी उनके पास एक दस्तावेज़ लेकर आए थे जिस पर दस साल तक मुल्क़ से बाहर रहने का ज़िक्र था.

शरीफ़ का कहना है कि जब उन्होंने दस साल की अवधि पर एतराज़ जताया तब साद हरीरी ने उनसे कहा था कि यह अवधि कम करके पाँच साल कर दी जाएगी.

शरीफ़ की आलोचना

समाचार एजेंसी एपीपी के मुताबिक नवाज़ शरीफ़ के ताज़ा बयान की आलोचना करते हुए पाकिस्तानी सूचना मंत्री मोहम्मद अली दुर्रानी ने आरोप लगाया है कि वो लगातार अपना रूख़ बदल रहे हैं.

 अगर ऐसी बात थी तो पाँच साल बीतने के बाद ही क्यों नहीं लौट आए. उन्होंने समझौते की गारंटी लेने वालों को सूचित क्यों नहीं किया कि अवधि ख़त्म हो गई है
मोहम्मद अली दुर्रानी

उनका कहना था, "वो लगातार बयान बदल रहे हैं. पहले वो कह रहे थे कि माफ़ीनामे के बदले उन्होंने कोई समझौता ही नहीं किया था और अब कह रहे हैं कि पाँच साल के लिए देश छोड़ा था."

दुर्रानी ने कहा, "अगर ऐसी बात थी तो पाँच साल बीतने के बाद ही क्यों नहीं लौट आए. उन्होंने समझौते की गारंटी लेने वालों को सूचित क्यों नहीं किया कि अवधि ख़त्म हो गई है."

कड़ी सुरक्षा

इस बीच पाकिस्तान के सभी हवाई अड्डों पर 'हाई अलर्ट' घोषित कर दिया गया है.

अधिकारियों का कहना है कि ऐसा चरमपंथी हमलों की आशंका के मद्देनज़र किया गया है.

सरकार ने रावलपिंडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट पाँच से ज़्यादा लोगों के एक साथ इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी है.

इस बीच लेबनान और सऊदी अरब के नेताओं ने नवाज़ शरीफ़ से अपील की है कि वे 2010 से पहले पाकिस्तान नहीं लौटें.

इससे जुड़ी ख़बरें
हरीरी ने भी नवाज़ को न लौटने को कहा
08 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
पेशावर में धमाका, 12 लोग घायल
08 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>