BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 08 सितंबर, 2007 को 09:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पेशावर में धमाका, 12 लोग घायल
कार बम धमाका (फ़ाइल फ़ोटो)
लाल मस्जिद में हुई सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में कई जगह चरमपंथी हमले हुए हैं
पाकिस्तान में सूबा सरहद की राजधानी पेशावर में सेना के एक बैंक के पास कार बम फटा है. इसमें कम से कम 12 लोग घायल हुए हैं जिनमें से दो की हालत नाज़ुक है.

इसी साल जुलाई में इस्लामाबाद की लाल मस्जिद में हुई सैनिक कार्रवाई के बाद सूबा सरहद समेत कई इलाक़ों में बम धमाकों की घटनाएँ बढ़ी हैं और इस हमले को भी उसी कार्रवाई से जोड़कर देखा जा रहा है.

लाल मस्जिद में हुई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में अलग-अलग जगह पर हुए हमलों में 300 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं.

अस्करी बैंक के पास धमाका

समाचार एजेंसियों के अनुसार पुलिस का कहना है कि धमाका शनिवार सुबह पेशावर में सैन्य संचालित अस्करी बैंक की पार्किंग में हुआ.

उस समय बैंक में काफ़ी भीड़ होती है. धमाका इतना भीषण था कि बैंक की पार्किंग में खड़ी गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त हो गईं और आसपास के भवनों के शीशे टूट गए.

समाचार एजेंसियों ने पुलिस के हवाले से कहा है कि धमाके में 'टाइमर' का इस्तेमाल किया गया. विस्फोट के बाद पुलिस ने पूरे इलाक़े की नाक़ेबंदी कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है.

पेशावर के पुलिस प्रमुख अंदुल मजीद मरवात ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि बम पार्किंग में ही खड़ी एक कार में रखा गया था जिसे रिमोट कंट्रोल से उड़ाया गया.

इससे पहले मंगलवार को रावलपिंडी में दो आत्मघाती हमलों में कई लोग मारे गए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
रावलपिंडी में भीषण धमाके, 25 की मौत
04 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
आत्मघाती हमले में पाँच लोगों की मौत
01 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बंदी बनाए गए पाक सैनिक रिहा हुए
28 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>